राष्ट्रपति कोविंद और साेनिया गांधी ने देशवासियाें को गुरू पर्व की बधाई दी
राष्ट्रपति कोविंद और साेनिया गांधी ने देशवासियाें को गुरू पर्व की बधाई दी
नयी दिल्ली। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने देशवासियों को गुरू पर्व की शुभकामनायें दी हैं।श्री कोविंद ने आज अपने शुभकामना संदेश में कहा ' हम गुरुनानक जी द्वारा दिखाए गए शांति, करूणा और सेवा के रास्ते पर चलें और समाज में भाईचारे तथा परस्पर सहयोग के लिए उनके बताए रास्ते का अनुकरण करना चाहिए।गुरु नानक देव की जयंती के पवित्र अवसर पर मैं सभी देशवासियों और खासतौर से भारत तथा विदेश में रहने वाले सिख समुदाय के भाई-बहनों को अपनी हार्दिक बधाई देता हूं।
और वही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी गुरू पर्व के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई दी।
श्रीमती गांधी ने अपने शुभकामना संदेश में कहा“गुरू नानक जी एक महान संत, दार्शनिक, समाज सुधारक,धार्मिक प्रचारक,योगी और वसुधैव कटुम्बकम में अगाध विश्वास रखने वाले व्यक्ति थे।उन्होंने विश्व प्रसिद्ध गुरू ग्रंथ साहिब की रचना की जो पूरे विश्व को यही शिक्षा देता है कि ईश्वर एक है और उसकी अनुकम्पा जाति,वर्ण,धर्म अथवा सामाजिक स्तर को देखे बगैर सभी पर होती है।


