राही सरनोबत को राष्ट्रपति कोविंद और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ दी बधाई
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने इंडोनेशिया के जकार्ता में 18वें एशियाई खेलों में आज निशानेबाजी प्रतियोगिता में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में स्वर्ण पदक

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने इंडोनेशिया के जकार्ता में 18वें एशियाई खेलों में आज निशानेबाजी प्रतियोगिता में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय निशानेबाज़ राही सरनोबत को बधाई दी है।
राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट कर कहा, “राही को एशियाई खेलों में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई। यह क्षण आपके, महाराष्ट्र और पूरे भारत के लिए विशेष है। इसे जारी रखें। आपने हमें गौरवान्वित किया है।”
Congratulations @SarnobatRahi for winning the Gold Medal in the Women's 25m Air Pistol event at the @asiangames2018.
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 22, 2018
A special moment for you, for Maharashtra and for all of India! Keep it up. You do us proud #PresidentKovind
खेल मंत्री राठौड़ ने भी राही को बधाई देते हुए ट्वीट किया, “वर्ष 2016 में कोहनी की चोट से जूझने के बाद अनुभवी निशानेबाज़ राही ने एशियाई खेलों में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर शानदार वापसी की है।” कर्नल राठौड़ ने एशियाई खेलों में भारतीय निशानेबाजी का विजय अभियान जारी रखने के लिए राही की प्रशंसा भी की।
BULLSEYE!
— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) August 22, 2018
After battling a major elbow injury in 2016, veteran shooter @SarnobatRahi makes a resounding comeback with her🥇medal winning performance in the 25m Pistol event at the #ASIANGAMES2018.
Kudos to her for taking forward Indian shooting's successful run in Jakarta!🇮🇳 pic.twitter.com/0UUQzxQ5ie


