राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने जताया कुशीनगर हादसे पर दुख
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुए हादसे पर आज दुख जताया

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुए हादसे पर आज दुख जताया।

कोविंद ने ट्वीट कर कहा 'कुशीनगर, उतर प्रदेश में मासूम बच्चों को ले जा रही बस की दुर्घटना के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ है। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोकाकुल परिवारों तथा घायल हुए लोगों, खासकर बच्चों के साथ है।'
कुशीनगर, उतर प्रदेश में मासूम बच्चों को ले जा रही बस की दुर्घटना के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ है। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोकाकुल परिवारों तथा घायल हुए लोगों, ख़ासकर बच्चों के साथ हैं - राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 26, 2018
Shocked to learn about the horrific accident involving a bus carrying innocent schoolchildren in Kushinagar, Uttar Pradesh. Thoughts and prayers with the bereaved families and with those injured #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 26, 2018
मोदी ने कर्नाटक विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों से नमो ऐप के जरिए बातचीत की। इस बातचीत के दौरान उन्होंने कुशीनगर में हुए हादसे पर दुख जताया। उन्होंने कहा “इस हादसे के बारे में जानकर दुख हुआ। पीड़ित परिजनों के प्रति मेरी संवेदना। मुझे उम्मीद है उत्तर प्रदेश सरकार तथा रेलवे प्रशासन इस हादसे की जांच कराएगा।”
I am extremely saddened on hearing about the death of 11 school students in a collision between a school van and a train in Uttar Pradesh's #Kushinagar . UP government and railway dept will take appropriate action: Prime Minister Narendra Modi pic.twitter.com/CEiDOukG6I
— ANI (@ANI) April 26, 2018
गौरतलब है कि कुशीनगर के बिशनपुरा क्षेत्र में आज सुबह एक स्कूल वाहन मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन से टकराने के कारण चालक समेत 13 बच्चों की मौत हो गई और छह घायल हो गये जिसमें तीन की हालत गंभीर है।



