राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने दी महावीर जयंती की बधाई
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देशवासियों को महावीर जयंती की बधायी दी

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देशवासियों को महावीर जयंती की बधायी दी।
राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट कर कहा 'महावीर जयंती के अवसर पर, मैं सभी देशवासियों, विशेषकर जैन समुदाय को, बधाई देता हूं। भगवान महावीर की शिक्षाएं आज के युग के लिए प्रासंगिक और महत्वपूर्ण हैं। आइए, विश्व में प्रेम और सौहार्द की स्थापना के लिए भगवान महावीर के जीवन से प्रेरणा प्राप्त करें।'
Greetings to fellow citizens, especially to our Jain community, on Mahavir Jayanti. The teachings of Lord Mahavira are relevant and significant to this day. Let us draw inspiration from his life to spread love and harmony in the world #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 29, 2018
महावीर जयंती के अवसर पर, मैं सभी देशवासियों, विशेषकर जैन समुदाय को, बधाई देता हूं। भगवान महावीर की शिक्षाएं आज के युग के लिए प्रासंगिक और महत्वपूर्ण हैं। आइए, विश्व में प्रेम और सौहार्द की स्थापना के लिए भगवान महावीर के जीवन से प्रेरणा प्राप्त करें — राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 29, 2018
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लोगों को महावीर जयंती की बधाई दी। उन्होंने कहा 'भगवान महावीर के शांति, अहिंसा तथा समरसता के संदेश हम लोगों के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं।
Greetings on Mahavir Jayanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 29, 2018
Bhagwan Mahavir’s message of peace, non-violence and harmony is a source of great inspiration for us. pic.twitter.com/LnLLtXiv3A


