राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने देशवासियों को दी गणेश चतुर्थी की बधाई
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गणेश चतुर्थी के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी

नई दिल्ली। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गणेश चतुर्थी के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी।
राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा, "गणपति बप्पा मोरया! गणेश चतुर्थी के अवसर पर मेरे साथी नागरिकों को बधाई व शुभकामनाएं। भगवान गणेश हमारा प्रगति, शांति, खुशी और समृद्धि के मार्ग की दिशा में मार्गदर्शन करें।"
Ganpati Bappa Morya! Greetings and good wishes to my fellow citizens on the occasion of Ganesh Chaturthi. May Lord Ganesh guide us all towards a path of progress, peace, happiness and prosperity #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 13, 2018
गणपती बाप्पा मोरया. गणेश चतुर्थीच्या पवित्र दिनी सर्व देशवासियांना व विदेशात राहणाऱ्या सर्व भारतीयांना शुभेच्छा व शुभकामना. भगवान गणेशाच्या आशिर्वादाने सर्वांची प्रगती होओ, शांती, आनंद आणि समृध्दी मिळो– राष्ट्रपती कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 13, 2018
गणपति बप्पा मौर्या! गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर मैं सभी देशवासियों और विदेश में बसे भारतवंशियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। मेरी कामना है कि भगवान गणेश के आशीर्वाद से सभी को प्रगति, शांति, खुशहाली और समृद्धि प्राप्त हो - राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 13, 2018
मोदी ने भी ट्वीट कर कहा, "गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर अभिनंदन।"
Greetings on the auspicious occasion of Ganesh Chaturthi.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 13, 2018
सभी देशवासियों को गणेश चतुर्थी के पावन पर्व की शुभकामनाएं। pic.twitter.com/UupNvwOpMf
इसे विनायक चतुर्थी के रूप में भी जाना जाता है, यह 10 दिवसीय हिंदू पर्व है, जो भगवान गणेश के प्रति श्रद्धा दर्शाता है।


