रामनवमी के अवसर पर देशवासियों को राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने दी बधाई
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रामनवमी के अवसर पर आज देशवासियों को बधाई दी

नई दिल्ली। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रामनवमी के अवसर पर आज देशवासियों को बधाई दी।
राष्ट्रपति कोविंद ने अपने संदेश में कहा “राम नवमी के अवसर पर सभी देश-वासियों को बधाई और हार्दिक शुभ-कामनाएं। भगवान राम का जीवन अपने आप में ही एक संदेश है। आइए न्यायप्रियता और सत्य के मार्ग पर चलने के उनके संदेश का पालन करें और समाज में भाई-चारा बढाएं ।”
Geetings and good wishes to fellow citizens on Ram Navami. Lord Rama’s life is a message in itself. Let us follow his message of adhering to the values of righteousness, treading the path of truth and building fraternity in our society #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 25, 2018
राम नवमी के अवसर पर सभी देश-वासियों को बधाई और हार्दिक शुभ-कामनाएं। भगवान राम का जीवन अपने आप में ही एक संदेश है। आइए न्यायप्रियता और सत्य के मार्ग पर चलने के उनके संदेश का पालन करें और अपने समाज में भाई-चारा बढाएं - राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 25, 2018
पीएम मोदी ने एक टवीट् कर कहा“ देशवासियों को राम नवमी के पावन अवसर पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं। ”
राम नवमी के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) March 25, 2018
Greetings on Ram Navami. pic.twitter.com/tP2UBEzXle


