Top
Begin typing your search above and press return to search.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का पहला दक्षिण भारत दौरा, मुर्मू पहुंची हैदराबाद

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तेलंगाना के बोलारम शहर में राष्ट्रपति निलयम में पांच दिवसीय प्रवास के लिए सोमवार को नयी दिल्ली से भारतीय वायुसेना के एक विशेष विमान से यहां पहुंचीं।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का पहला दक्षिण भारत दौरा, मुर्मू पहुंची हैदराबाद
X

हैदराबाद, 26 दिसंबर: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तेलंगाना के बोलारम शहर में राष्ट्रपति निलयम में पांच दिवसीय प्रवास के लिए सोमवार को नयी दिल्ली से भारतीय वायुसेना के एक विशेष विमान से यहां पहुंचीं।
तेलंगाना की राज्यपाल डॉ तमिलिसाई सुंदरराजन और मंत्री सत्यवती राठौड़ के अलावा अन्य अधिकारियों ने भी शमसाबाद में स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आरजीआईए) पर राष्ट्रपति का स्वागत किया, जिसके बाद, वह सुंदरराजन और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी के साथ श्रीशैलम के लिए रवाना हुईं, जहां वह आंध्र प्रदेश के मंदिर में भगवान मल्लिकार्जुन स्वामी और देवी ब्रम्हारामबिका के दर्शन करेंगी।
इस बीच, वह मंदिर में विशेष पूजा भी करेंगी। राष्ट्रपति केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की प्रसाद योजना के तहत श्रीशैलम मंदिर के विकास से संबंधित परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगी। वह आज शाम 04.15 बजे हैदराबाद के पास हकीमपेट वायु सेना स्टेशन पहुंचने से पहले श्रीशैलम में श्री शिवाजी स्फूर्ति केंद्र भी जाएंगी और शाम 5.20 बजे सिकंदराबाद के बोलारम में युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगी।
सुश्री मुर्मू आज रात राजभवन में राष्ट्रपति के सम्मान में राज्यपाल द्वारा आयोजित रात्रिभोज में शामिल होंगी और मंगलवार को हैदराबाद में केशव मेमोरियल एजुकेशनल सोसाइटी के विद्यार्थियों और संकाय सदस्यों को संबोधित करेंगे।
उसी दिन, वह भारतीय पुलिस सेवा (74वें आरआर बैच) के अधिकारी प्रशिक्षुओं को संबोधित करने के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी का दौरा करेंगी। राष्ट्रपति यहां मिश्रा धातु निगम लिमिटेड (मिधानी) की वाइड प्लेट मिल का भी उद्घाटन करेंगी। जिसके बाद, वह बुधवार को भद्राचलम में श्री सीताराम चंद्र स्वामीवरी देवस्थानम दौरे पर जाएंगी और प्रसाद योजना के तहत भद्राचलम मंदिर में पर्यटन बुनियादी ढांचे के विकास की आधारशिला रखेंगी।
राष्ट्रपति वनवासी कल्याण परिषद-तेलंगाना द्वारा आयोजित समक्का सरलम्मा जनजाति पुजारी सम्मेलन का भी उद्घाटन करेंगी और साथ ही तेलंगाना के कोमाराम भीम आसिफाबाद और महबूबाबाद जिलों में जनजातीय मामलों के मंत्रालय के एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों का भी उद्घाटन करेंगी। उसी दिन, राष्ट्रपति वारंगल जिले में रामप्पा मंदिर का दौरा करेंगी, जहां वह रामप्पा मंदिर में पर्यटन के बुनियादी ढांचे के विकास और कामेश्वरालय मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए आधारशिला रखेंगी।
राष्ट्रपति गुरुवार को हैदराबाद में जी. नारायणम्मा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (महिलाओं के लिए) के विद्यार्थियों और संकाय सदस्यों के साथ-साथ बीएम मलानी नर्सिंग कॉलेज और महिला दक्षता समिति के सुमन जूनियर कॉलेज के विद्यार्थियों और कर्मचारियों के साथ बातचीत करेंगी। इसी दौरान, वह हैदराबाद के पास शमशाबाद में श्रीरामनगरम में समानता की प्रतिमा का दौरा करेंगी। सुश्री मुर्मू शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी लौटने से पहले,राष्ट्रपति निलयम में दोपहर के भोजन पर वीर नारियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की मेजबानी करेंगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it