राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के तीन ठिकानों पर हमले को 10 मिनट पहले रोका
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिकी ड्रोन के मार गिराये जाने के बाद इसका जवाब देने के लिए अमेरिकी सेना ईरान के तीन ठिकानों को अपना निशाना बनाया

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिकी ड्रोन के मार गिराये जाने के बाद इसका जवाब देने के लिए अमेरिकी सेना ईरान के तीन ठिकानों को अपना निशाना बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार थी लेकिन हमले के 10 मिनट पहले उन्होंने इसे रोक दिया।
ट्रंप ने कहा, “हम कल रात ईरान के तीन अलग-अलग ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार थे, जब मैंने पूछा कि इसमें कितने लोग मारे जाएंगे तो एक जनरल ने जवाब दिया, 150 लोग, सर। हमले के 10 मिनट पहले मैंने इसे रोक दिया।”
....On Monday they shot down an unmanned drone flying in International Waters. We were cocked & loaded to retaliate last night on 3 different sights when I asked, how many will die. 150 people, sir, was the answer from a General. 10 minutes before the strike I stopped it, not....
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) June 21, 2019
ट्रंप ने एक ट्वीट में कहा कि उन्हें हमले का जवाब देने की कोई जल्दी नहीं है और उनकी सेना पूरी तरह से तैयार है।
....proportionate to shooting down an unmanned drone. I am in no hurry, our Military is rebuilt, new, and ready to go, by far the best in the world. Sanctions are biting & more added last night. Iran can NEVER have Nuclear Weapons, not against the USA, and not against the WORLD!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) June 21, 2019
अमेरिकी सीनेटर एड मार्के ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि कांग्रेस को इस कार्रवाई पर कानूनी तर्क के साथ जवाब चाहिए।
मार्के ने कहा, “हमलों को रोकना सही था लेकिन ईरान के साथ इस स्थिति में इसलिए है क्योंकि राष्ट्रपति ट्रंप और कैबिनेट के पास अमेरिकी हितों के लिए वास्तविक खतरा बने ईरान से निपटने के लिए कोई रणनीति नहीं है।”
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वर्तमान में ईरान पर लगाया गया आर्थिक प्रतिबंध काम कर रहा है और अमेरिका ने गुरुवार रात इनमें और प्रतिबंध जोड़े हैं।
अमेरिका के वित विभाग ने अभी तक ईरान के खिलाफ किसी तरह के नये प्रतिबंध की घोषणा नहीं की है।


