बाराही मेला में बेटी बचाओ और बेटी पढाओ पर आधारित नाटिका की प्रस्तुति
बाराही मेला के पाचवें दिन स्कूली बच्चों ने प्रस्तुति दी। अंजलि एकेडमी और जे.एस. कान्वेंट स्कूल के बच्चों ने गीत संगीत और नृत्य की प्रस्तुति देते हुए उपस्थित लोगों का मन मोह लिया

ग्रेटर नोएडा। बाराही मेला के पाचवें दिन स्कूली बच्चों ने प्रस्तुति दी। अंजलि एकेडमी और जे.एस. कान्वेंट स्कूल के बच्चों ने गीत संगीत और नृत्य की प्रस्तुति देते हुए उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।
उधर अरूण- अमृत और कुलदीप अमृत ग्रुप के कलाकारों ने हाईकोर्ट जैसे सांग प्रस्तुत करते हुए लोगों की खूब वाहवाही लूटी। अंजलि एकेडमी की मिताली जोशी ने विशेष नृत्य की प्रस्तुति देते हुए लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा।
जे.एस कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों ने विशेष नाटिका के जरिए साफ सफाई अभियान पर खासा संदेश दिया। सोशल मीडिया के बढ़ते हुए प्रचलन से होने वाले दुष्परिणाम पर भी एक नाटिका प्रस्तुत की गई। बाराही मेला-2023 की थीम बेटी बचाओ और बेटी पढाओ पर आधारित नाटिका प्रस्तुत करते हुए जे.एस कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों द्वारा संदेश दिया गया। यू-ट्यबर शिवा पंडित ने शिव तांडव पर सांग प्रस्तुत करते हुए लोगो का मनमोह लिया।
पवन भाटी और सुधीर भाटी ने विशिष्ठ अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शिकरत करते हुए कलाकारों की हौसला अफजाई की। शिव मंदिर मेला समिति के अध्यक्ष धर्मपाल भाटी, महासचिव ओमवीर बैंसला, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंघल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिजेंद्र ठेकेदार, विनोद सिकंद्राबादी पदाधिकारियों ने प्रस्तुति देने के वाले कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
शिव मंदिर मेला समिति के कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंघल ने बताया कि ऐतिहासिक प्राचीनकालीन बाराही मेला-2023 में प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों की भीड उमड रही हैं।


