दो करोड़ के रायल्टी घोटाले के आरोपी को फिर जिम्मेदारी देने की तैयारी
लोक निर्माण विभाग के अफसर एक बार फिर अपने चहेते कर्मचारी को वरिष्ठ लेखा लिपिक जैसी महत्वपूर्ण सीट की जिम्मेदारी देने की फिराक में है

बिलासपुर। लोक निर्माण विभाग के अफसर एक बार फिर अपने चहेते कर्मचारी को वरिष्ठ लेखा लिपिक जैसी महत्वपूर्ण सीट की जिम्मेदारी देने की फिराक में है।
लोक निर्माण विभाग में सहायक गे्रड 2 कर्मचारी आर के श्रीवास्तव द्वारा पूर्व में 2 करोड़ की रायल्टी घोटले के मामले की विभागीय जांच अब जारी है। ऐसे में उन्हें वरिष्ठ लेखा लिपिक की जिम्मेदारी देने की तैयारी अफसरों की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग में सहायक गेड-2 कर्मचारी आर के श्रीवास्तव 1984 से कार्यरत है। इस दौरान उन पर 2 करोड़ की रायल्टी जमा नहीं करने का आरोप लगा और उन्हेंं 2017 में करीब 8 महीने के लिए सस्पेंड भी किया गया था। इसके बाद से इस मामले की विभागीय जांच की जा रही है।
इस प्रकरण से संबंधित दस्तावेज लोक निर्माण विभाग संभाग एक व संभाग 2 के लेखा कक्ष में रखे हुए हैं। चर्चा है कि आर के श्रीवास्तव को लोक निर्माण विभाग संभाग-2 कार्यालय के वरिष्ठ लेखा लिपिक सीट पर पदस्थ किया जा रहा है।
इससे आशंका जताई जा रही है कि रायल्टी गबन के मामले को दबाने के लिए तो ऐसा ही किया जा रहा है। सूत्रों की माने तो अधिकारी उन्हें जानबूझकर वरिष्ठ लेखा लिपिक की जिम्मेदारी सौप रहे हैं ताकि वह घोटाले से संबंधित दस्तावेज से छेड़छाड़ कर सकें।


