Top
Begin typing your search above and press return to search.

प्रीपेड मीटर लगाकर ज्यादा शुल्क वसूलने से नाराज खरीदारों ने खोला मोर्चा

बिल्डर द्बारा नाजायज तरीके से बिजली के प्रीपेड मीटर से पानी के शुल्क और मेंटेनेंस शुल्क के नाम पर पैसे काट लिए जाने से नाराज सेक्टर-78 स्थित अंतरिक्ष गोल्फ व्यू.टू के तमाम रेसिडेंट्स ने शनिवार को जबर

प्रीपेड मीटर लगाकर ज्यादा शुल्क वसूलने से नाराज खरीदारों ने खोला मोर्चा
X

नोएडा। बिल्डर द्बारा नाजायज तरीके से बिजली के प्रीपेड मीटर से पानी के शुल्क और मेंटेनेंस शुल्क के नाम पर पैसे काट लिए जाने से नाराज सेक्टर-78 स्थित अंतरिक्ष गोल्फ व्यू.टू के तमाम रेसिडेंट्स ने शनिवार को जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में महिलाएं और बच्चों ने भी हिस्सा लिया व करीब एक किलोमीटर तक रेसिडेंट्स ने मार्च भी निकाला व जमकर नारे लगाए। इस दौरान सोसाइटी का गेट भी कई घंटों के लिए बंद कर दिया गया।

बता दें कि कुछ दिनों पूर्व बिल्डर ने अंतरिक्ष गोल्फ व्यू सेकेंड के सभी रेसिडेंट्स को पिछले आठ महीने का मेंटेनेंस चार्ज एक साथ जमा कराने के लिए नोटिस भेजा था, जिसका सभी रेसिडेंट्स ने विरोध किया था और इस संदर्भ में अंतरिक्ष गोल्फ व्यू सेंकड के निदेशक से शिकायत भी की गई।

जवाब में बिल्डर द्बारा मार्च के पहले सप्ताह में रेसिडेंट्स के साथ मीटिग की बात कही गई। लेकिन मीटिग के पहले ही इलेक्ट्रिसिटी के प्रीपेड मीटर से इस तरह नाजायज तरीके से अचानक भारी रकम काट लिए जाने से रेसिडेंट्स बेहद आक्रोश में हैं। अंतरिक्ष गोल्फ व्यू टू सोसाइटी में रहने वाले रामजी गुप्ता ने बताया कि अभी सोसाइटी के अंदर निर्माण कार्य चल ही रहा है और अभी तक प्रोजेक्ट को कम्पलीशन सर्टिफिकेट भी नहीं मिला है। ऐसे में लोगो से मेंटेनेंस शुल्क, पानी का शुल्क इत्यादि वसूला जाना सरासर गलत है। क्लब हाउस, स्विमिग पूल, पार्किंग ग्रीन एरिया तथा अन्य तमाम सुविधाएं अभी बनकर तैयार भी नहीं है।

रेसिडेंट्स ने ये भी आरोप लगाया कि जहां तक पानी का शुल्क लिए जाने की बात है, उसके लिए भी अलग से मीटर लगाकर पानी का शुल्क लिया जाना चाहिए था। इस तरह इलेक्ट्रिसिटी के प्रीपेड मीटर द्बारा मेंटेनेंस चार्ज या पानी का चार्ज लिया जाना बिल्कुल नाजायज है। बिल्डर द्बारा पहले से ही इलेक्ट्रिसिटी के फिक्स चार्जेज व रख-रखाव के चार्ज अन्य सोसाइटियों की तुलना में ज्यादा लिया जा रहा है।

रेजिडेंट का आरोप गलत तरीके से कर रहा निर्माण

अंतरिक्ष गोल्फ व्यू टू के ही एक और रेसिडेंट अंकुर त्रिपाठी ने बताया कि बिल्डर अवैध तरीके से एक्स्ट्रा टावर और फ्लैट्स का निर्माण भी कर रहा है, जिसकी शिकायत नोएडा प्राधिकरण में कई दफा की जा चुकी है, लेकिन प्राधिकरण की तरफ से अवैध निर्माण को लेकर कोई कार्रवाई अब तक नहीं हुई। उल्टा बिल्डर ने सोसाइटी में रह रहे लोगों से जबरन पैसे वसूलना शुरू कर दिया। अंतरिक्ष गोल्फ व्यूटू के निवासियों की तरफ से बिल्डर के डायरेक्टर तथा अन्य अधिकारियों को प्रीपेड मीटर द्बारा जबरन पैसे वसूले जाने को लेकर सभी निवासियों के हस्ताक्षर के साथ मेल और पत्र भेजे गए, लेकिन बिल्डर की तरफ से कोई भी बात तक करने को तैयार नही हुआ।

अंतरिक्ष गोल्फ व्यू-2 के परिसर में प्रदर्शन के दौरान शामिल हुए तमाम रेसिडेंट्स का कहना है कि यदि बिल्डर उनकी समस्याओं का जल्द निदान नही निकालता है और उनके काटे गए पैसे वापस नहीं लौटाए जाते हैं, तो उनका ये आंदोलन जारी रहेगा।

अगर बिल्डर की तरफ से दो तीन दिनों के भीतर कोई सुनवाई नही होती है, तो तमाम रेसिडेंट्स अंतरिक्ष बिल्डर के हेड ऑफिस में जाकर वहां ताला लगाएंगे। साथ ही सोमवार को नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी, स्थानीय विधायक पंकज सिंह, सांसद महेश शर्मा से मिलकर तथा डीएम ऑफिस जाकर बिल्डर की मनमानियों के खिलाफ शिकायत पत्र देंगे तथा उनसे समस्या के जल्द से जल्द समाधान के लिए तथा बिल्डर के खिलाफ उचित कार्रवाई किए जाने का अनुरोध भी करेंगे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it