गठबंधन से निपटने की अचूक रणनीति तैयार : जगत प्रकाश नड्डा
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के प्रभारी जगत प्रकाश नड्डा ने कहा “ हमें अच्छी तरह पता है कि भाजपा की ताकत से घबड़ाये दलों ने मिलकर लड़ने का फैसला किया

लखनऊ । केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के प्रभारी जगत प्रकाश नड्डा ने बुधवार को कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) गठबंधन से निपटने के लिये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मजबूत रणनीति तैयार कर ली है जिसकी बदौलत पार्टी राज्य की 80 सीटों में से कम से कम 74 पर जीत का डंका बजायेगी।
नड्डा ने यहां पत्रकारों से कहा “ हमें अच्छी तरह पता है कि भाजपा की ताकत से घबड़ाये दलों ने मिलकर लड़ने का फैसला किया है। पार्टी आलाकमान ने इस मौकापरस्त गठबंधन से निपटने की अचूक रणनीति तैयार कर ली है। इसके तहत पार्टी ने 50 फीसदी से अधिक वाेट प्रतिशत और 74 से अधिक सीटों पर जीत का लक्ष्य निर्धारित किया है। ”
हाल ही में प्रदेश में भाजपा के चुनाव प्रभारी मनोनीति किये गये नड्डा ने कहा “ देश और उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा से प्यार करती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कड़ी मेहनत और विकास के एजेंडे से अभिभूत जनता भाजपा को जीत का आर्शीवाद देगी। इसमें तनिक भी संदेह नहीं है कि श्री मोदी लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। ”
पार्टी के तीन उप प्रभारियों नरोत्तम मिश्रा (मध्य प्रदेश), पार्टी उपाध्यक्ष दुष्यंत गौतम और गुजरात के सुनील ओझा का परिचय कराते हुये श्री नड्डा ने दावा किया कि नरेन्द्र मोदी सरकार के पांच सालों के कार्यकाल में हुये विकासपरक कार्यो का हवाला देते हुये भाजपा चुनाव में जनता के बीच जायेगी।
इस मौके पर उन्होने अपनी सरकार की उपलब्धियां विस्तार से सुनायी और कहा कि किस तरह आयुष्मान भारत दुनिया की सबसे बड़ी सामाजिक सुरक्षा योजना बन कर उभरी है और किस प्रकार 431 योजनाओं में चार लाख करोड़ रूपये की धनराशि सीधे तौर पर लाभार्थी के खाते में जा चुकी है।


