Top
Begin typing your search above and press return to search.

समय से पूरी होंगी तैयारियां: दिल्ली सरकार

राजधानी में छठ को लेकर भारजीय जनता पार्टी ने अव्यवस्थाओं को हवाला देते हुए प्रशासनिक दिक्कतों को दूर करने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए छठ समीतियों से अपील की

समय से पूरी होंगी तैयारियां: दिल्ली सरकार
X

नई दिल्ली। राजधानी में छठ को लेकर भारजीय जनता पार्टी ने अव्यवस्थाओं को हवाला देते हुए प्रशासनिक दिक्कतों को दूर करने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए छठ समीतियों से अपील की है कि वे किसी भी समस्या के लिए संपर्क करें। छठ समितियों की सहायता के लिए एक टीम का गठन भी किया गया है जो पंडाल लगाने से अर्घ्य देने तक आने वाली प्रशासनिक एवं अन्य दिक्कतों को दूर करने के लिए छठ समितियों की मदद करेगी। हालांकि दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने भी आज कई घाटों कर दौरा किया।

दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय ने श्याम घाट, जगतपुर गांव, वज़ीराबाद का दौरा किया और कहा कि राजस्व विभाग को कल तक सभी घाटों पर टेंट तथा अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाने का काम करने सहित ,घाट की सफाई, वहां पर चिकित्सा सुविधाएं, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था, सीसीटीवी, पीए प्रणाली, पेयजल आदि जैसी सभी व्यवस्थाएं पूरी करने का भी निर्देश दिए हैं। दिल्ली में इस बार कुल 565 जगहों पर छठ पूजा का आयोजन किया जा रहा है जबकि पिछले वर्ष दिल्ली में 268 घाटों पर छठ पूजा का आयोजन किया गया था, जबकि 50 जगहों पर स्थायी रूप से छठ घाटों का निर्माण किया गया है।

इस अवसर पर विकास मंत्री ने सभी लोगों से आपसी मतभेद भुलाकर, छठ पर्व के सफल आयोजन की अपील की। गोपाल राय ने सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को छठपूजा के लिए सभी जरूरी कदम उठाने सहित गहरे पानी के चेतावनी बोर्ड लगाने को कहा।

भाजपा ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि टीम प्रमुख पूर्वांचल मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मनीष सिंह होंगे और 9711496114 नंबर पर फोन करके छठ समितियां ऐसी सहायता प्राप्त कर सकेंगी। मनोज तिवारी ने कहा कि सब के लिए हितकारी और प्रकृति के लिए छठ महोत्सव वरदान है।

जहां जहां भी छठ पर्व मनाया जाता है श्रद्धालु स्वयं नदियों, तालाबों की सफाई करते हैं जिससे न सिर्फ गंदगी समाप्त होती है बल्कि शुद्ध जल और स्वच्छ किनारों पर अच्छे-अच्छे पेड़ पौधे उगते हैं जिनसे पर्यावरण की रक्षा होती है। छठ में प्रयोग में लाई जाने वाली पूजा सामग्री, समाज के हर वर्ग और व्यापारियों में खुशहाली का एहसास लाती है और इस दौरान उन लोगों को छठ व्रत के बहाने रोजगार मिलता है। उन्होंने कहा कि धार्मिक मान्यता है कि भगवान सूर्य का जन्म मां आदिति की कोख से हुआ था लेकिन बंद कमरे में 6 दिन पूरे होने के क्रम में भगवान सूर्य की तपिश से मां अदिति को जलन की पीड़ा महसूस हुई।

उन्हें उस कमरे से बाहर निकाला गया और सूर्य का प्रकाश सारे संसार में फैला जिससे प्रकृति में खुशहाली आई। इसलिए छठ पर्व को भगवान सूर्य के प्रकटोत्सव के रूप में मनाया जाता है। वहीं भाजपा उपाध्यक्ष अभय वर्मा ने दिल्ली सरकार ने छठ पूजा पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it