विकास यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है। सरसीवां मार्ग में सड़क के छोटे बड़े गड्ढे पट गए हैं

सरायपाली। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है। सरसीवां मार्ग में सड़क के छोटे बड़े गड्ढे पट गए हैं। शहर में कुछ ही दिन पूर्व बड़े गड्ढों को पाटा गया था अब छोटे-मोटे गड्ढों को भी पाटा जा रहा है। शहर के कुछ पुराने ट्रांसफार्मर को बदलकर उच्च क्षमता वाले ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। नगर में स्वागत द्वार बन रहे हैं तो वहीं नई मण्डी में भी पण्डाल आदि का काम शुरू हो गया है।
मुख्यमंत्री का आगमन सरसींवा से यहां होगा। इस मार्ग में कई स्वागत गेट जगह-जगह बनाए गए हैं। कार्यक्रम स्थल में विशाल पंडाल बनाने का काम शुरू हो गया है। इसके लिए बाहर के ठेकेदार इस काम के लिए बुलाए गए हैं। जिनकी टीम विगत 17 मई से आकर काम में जुट गए हैं। मुख्यमंत्री का आगमन सड़क मार्ग से होगा इसे देखते हुए स्वागत की व्यापाक तैयारियां की जा रही है.
नई मण्डी में सवरा समाज का जो कार्यक्रम हुआ था, वैसे ही बैठक व्यवस्था रहेगी। पंडाल भी उसी तरह बनाया जा रहा है। मण्डी के दोनों शेड के बीच के जगह में मकान जैसे पंडाल बनाए जा रहे हैं। जिस तरह से व्यवस्था बनाई जा रही है उसमें लगभग 25 से 30 हजार लोग आसानी से आ सक ते हैं।
पंडाल आदि निर्माण के लिए 40 लोगों का एक दल विगत 17 मई से यहां पर आकर काम में लगा हुआ है। दर्शकों के लिए पंडाल की उंचाई जमीन से 13 फीट उंचा तथा मध्य की उंचाई 30 फीट है. पंडाल लगाने वाले ठेकेदार जसपाल सेठ ने बताया कि काम दिन रात चल रहा है 24 तक पूरा हो जाएगा.
धूप,आंधी, तूफान एवं बारिश को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा पंडाल
कार्यक्रम हेतु पंडाल यू शेप में बनाया जा रहा है. जबकि दर्शकों के लिए पंडाल पूरी तरह मकान जैसा तैयार किया जा रहा है. खासकर आंधी तूफान बारिश को ध्यान में रखते हुए पंडाल का निर्माण किया गया है जो पूरी तरह लोगों के लिए सुरक्षित रहेगा. जो लोहे के ऐंगल से मकान जैसे बन रहा है. जिसमें धूप, आंधी, तूफान, बारिश का कोई असर नही पड़ेगा. लोहे के ऐंगल मशीन से होल करके लगाया जा रहा है.
मंच तक जाने के पहुंचने के लिए नई सड़क
मुख्यमंत्री के लिए अलग से मंच तक जाने के लिए गायत्री मंदिर के बगल से होकर नई सड़क बनाई गयी है. जिसमें सीएम का काफिला गुजरेगा. सड़क मार्ग से आगमन को लेकर सुरक्षा की भी व्यापक तैयारियां हो रही है. इसी के चलते मुख्यमंत्री के सभा स्थल तक पहुंचने हेतु मार्ग के लिए नई सड़क बनाई गई है.


