यूपी निकाय चुनाव के लिये मतगणना की तैयारियां पूरी
उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव के लिये शुक्रवार को होने वाली मतगणना की तैयारियां यहां जिला प्रशासन ने पूरी कर ली हैं।

सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव के लिये शुक्रवार को होने वाली मतगणना की तैयारियां यहां जिला प्रशासन ने पूरी कर ली हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों में मतगणना की तैयारी पूरी हो चुकी है। इस बार अध्यक्ष पद के साथ-साथ सदस्यों के मतों की गणना होगी। उम्मीद है कि मतगणना शुरू होने के दो तीन घंटे में परिणाम आने शुरू हो जायेंगे। प्राप्त मतों की गणना के लिए कुल 68 टेबिलें लगेंगी। सम्पूर्ण मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी जायेगी।
सूत्रों ने बताया कि नगर पालिका परिषद के मतगणना के लिए पचास टेबल लगेगी, जिसमें 25 टेबल पर अध्यक्ष पद एवं 25 टेबल पर सदस्य पद के उम्मीदवारों के प्राप्त मतों की गणना की जायेगी। इसी तरह से जिले के नगर पंचायत कादीपुर की मतगणना के लिये छह, नगर पंचायत दोस्तपुर की मतगणना के लिये कुल 08,नगर पंचायत कोईरीपुर की मतगणना के लिये चार टेबल लगायी जायेंगी।


