मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियां अंतिम दौर में
31 अगस्त को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गाजियाबाद आगमन को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में चल रही
गाजियाबाद। 31 अगस्त को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गाजियाबाद आगमन को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में चल रही है। वहीं गाजियाबाद में बढ़ता हुआ अपराध भी किसी से छिपा नहीं है। इसलिए गाजियाबाद के अफसरों के भी पसीने छूट रहे है।
मुख्यमंत्री हिंडन एयरफोर्स पर लैंड करने के बाद में सबसे पहले कैलाश मानसरोवर पहुंच कर उसका लोकार्पण करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि आस्था के सैलाब के साथ में भाजपा गाजियाबाद में लोकसभा चुनाव के लिए नींव रखेगी। इसके बाद मुख्यमंत्री कविनगर रामलीला मैदान में भी विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। कैलाश मानसरोवर स्थल पर मुख्यमंत्री की सभा के मद्देनजर मंच, टेंट लगने का काम जारी है। मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए ड्रोन से सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जाएगी ।
28 अगस्त से ही पुलिस ड्रोन के माध्यम से आसपास के इलाकों पर विशेष नजर रखेगी। यदि कहीं कुछ संदिग्ध दिखता हो तो पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच करेगी। साथ में डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता, हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर मशीन के साथ सघन जांच की जाएगी। यातायात पुलिस भी चौराहों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाएगी। एसपी सिटी आकाश तोमर ने बताया कि मुख्यमंत्री कैलाश मानसरोवर भवन की नींव रखने के बाद भाषण देंगे। इसके बाद समीक्षा बैठक करेंगे। समीक्षा बैठक कहीं भी हो सकती है। ऐसे में प्राथमिकता से सड़क पर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पुख्ता की जाएगी। हर जगह पुलिस बल तैनात किया जाएगा। सिविल पुलिस के साथ यातायात पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे।


