ओडिशा में 2019 के चुनाव की तैयारी शुरू
ओडिशा के मुख्य चुनाव अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने सोमवार को राज्य के सभी जिलाधिकारियों को 2019 के चुनाव के लिए अनुमानित खर्च का ब्योरा भेजने का निर्देश दिया

भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्य चुनाव अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने सोमवार को राज्य के सभी जिलाधिकारियों को 2019 के चुनाव के लिए अनुमानित खर्च का ब्योरा भेजने का निर्देश दिया। कुमार ने कहा कि जिलाधिकारियों को चुनाव संबंधी विभिन्न खर्चो की एक रपट देने के लिए कहा गया है।
उन्होंने कहा, "यह नियमित प्रक्रिया है। जिलाधिकारियों को राजनीतिक पार्टियों का यातायात खर्च, बूथ और स्ट्रोंग रूम के निर्माण सहित चुनाव संबंधी अन्य खर्चो के ब्योरे देने का निर्देश दिया गया है।"
भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार, सभी जिलों में स्ट्रोंग रूम बनाने की प्रक्रिया शुरू हो हो गई है। उन्होंने कहा, "महंगाई और निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुरूप हम बजट बनाएंगे।"
उन्होंने बताया कि चुनाव में राज्य के सभी मतदान केंद्रों पर ईवीएम तथा वीवीपीएटी का उपयोग होगा। गौरतलब है कि ओडिशा में 2019 में विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ होंगे।


