गोवा में मतदान की तैयारियां पूरी
गोवा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न राजनीतिक दलों के व्यापक चुनाव प्रचार अभियान की समाप्ति के बाद कल होने वाले मतदान की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।
पणजी। गोवा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न राजनीतिक दलों के व्यापक चुनाव प्रचार अभियान की समाप्ति के बाद कल होने वाले मतदान की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। राज्य विधानसभा की 40 सीटों के लिये विभिन्न राजनीतिक दलों के 251 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
प्रमुख पार्टियों कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) आम आदमी पार्टी(आप) के साथ ही महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी), गोवा सुरक्षा मंच(जीएसएम) और शिवसेना के महागठबंधन ने अपने उम्मीदवारों को चुनाव में खड़ा किया है।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन आयोग कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि 40 सीटों के लिये 1642 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। कुल पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 11.10 लाख है जिनमें 5.46 लाख पुरुष एवं 5.64 लाख महिला मतदाता है।
उन्होंने बताया कि 1750 चुनाव अधिकारी वीडियो कैमरे के जरिये मतदान की निगरानी करेंगे। सभी 40 निर्वाचन सीटों पर एक बूथ पिंक बूथ के रुप में स्थापित की जायेगी जहां की व्यवस्था महिला निर्वाचन अधिकारी देखेंगी।
प्रशासन ने कल शाम से शराब दुकानों को सील कर दिया है जो कल शनिवार मध्यरात्रि तक प्रभारी रहेगा। सभी शराब दुकानों, बार और रेस्टोरेंट संचालकों को शराब बेचने अथवा शराब बांटने की मनाही की गयी है। राज्य सरकार ने कल सरकारी अवकाश की घोषणा की है।


