उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में योगी के आगमन की तैयारी जोर शोर पर
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में आठ अगस्त को प्रस्तावित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के मद्देनजर तैयारियां जोर शोर से जारी है

हमीरपुर । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में आठ अगस्त को प्रस्तावित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के मद्देनजर तैयारियां जोर शोर से जारी है।
योगी एक दिवसीय संक्षिप्त दौरे में किसान सम्मान निधि और आयुष्मान भारत कार्यक्रम के दस लाभार्थियों को सम्मानित करेगे वही अंबेडकर पार्क में ओपेन जिम एवं आरओ का उद्धघाटन करेगे।
अपर जिलाधिकारी बीके श्रीवास्तव ने आज बताया कि मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर पुलिस परेड मैदान पर सुबह
दस बजकर 55 मिनट पर उतरेगा। कलक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण के उपरांत योगी 12़ 45 से कोर कमेटी की बैठक में भाग लेगे। वह अपरान्ह पौने तीन बजे लखनऊ लौट जायेंगे। प्रोटोकाल में जिला अस्पताल का निरीक्षण नही है मगर पिछले दौरो में मुख्यमंत्री जिला अस्पताल और सदर कोतवाली का निरीक्षण करने पहुंच गये थे, इसलिये जिलाधिकारी व एसपी अस्पताल व कोतवाली पर बिशेष ध्यान दे रहे है।
कलक्ट्रेट प्रांगण की मरम्मत की जा रही है क्योंकि सीएम कलक्ट्रेट में कोर कमेटी की बैठक व वृक्षरोपण करेगे इसलिये प्रशासन हरेक बिन्दु पर नजर रखे हये है ताकि कही कोई चूक न हो जाये।


