स्थापना दिवस की तैयारी, आईटी सेल को लेकर मराठा सेवा संघ की बैठक
मराठा सेवा संघ छत्तीसगढ़ के कार्यकारिणी की बैठक 5 सितम्बर को लोकायान सभागृह रायपुर में सम्पन्न हुई

रायपुर। मराठा सेवा संघ छत्तीसगढ़ के कार्यकारिणी की बैठक 5 सितम्बर को लोकायान सभागृह रायपुर में सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न जिलों से आये पदाधिकारियों ने जनहित के कार्यों जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, के सम्बन्ध में सक्रियता से कार्य करने,सदस्यता अभियान में गति लाने हेतु जिलों एवं ग्रामो में भ्रमण करने, तीसरे स्थापना दिवस की तैयारी करने एवं आई। टी। सेल गठन करने के सम्बन्ध में अपने सारगर्भित विचार रखे, मराठा सेवा संघ द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि यदि किसी मराठा परिवार में किसी का निधन हो जाता है तो उस परिवार के यहां एक समय का भोजन पहुँचाया जावेगा।
यह भी निर्णय लिया गया कि छत्तीसगढ़ में कितने मराठा हैं उसकी जानकारी प्राप्त किया जावे। इस हेतु एक फॉर्म समस्त उपस्थित पदाधिकारियों को जारी किया गया। अंत में कोरोना काल में दिवंगत हुये समस्त मराठाओं को श्रद्धांजलि दिया गया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र दानी, मोहन सावंत प्रदेश अध्यक्ष विद्यार्थी परिषद,संभाजी घाटगे, प्रदेश अध्यक्ष पत्रकारिता परिषद, दिशा धोतरे प्रदेश अध्यक्ष जिजाऊ ब्रिगेड, शालिनी कदम प्रदेश अध्यक्ष वर वधु कक्ष,संभाजी ब्रिगेड प्रदेश अध्यक्ष राजेश सावले,प्रदेश कार्याध्यक्ष प्रकाश ठोकने, सचिव दुर्गेश शिंदे,प्रवीण सावले एवं जिजाऊ कार्याध्यक्ष नीलिमा गावंडे,अर्चना जाधव, उपाध्यक्ष पल्लवी भोंसले, सचिव वैशाली पवार, पुष्पा भोंसले, जिलाध्यक्ष पवन पवार भिलाई, महेंद्र मुले बिलासपुर, अनूप महाडिक गरियाबंद, अंजलि घाटगे गरीयाबंद एवं अन्य प्रदेश एवं जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे।


