Top
Begin typing your search above and press return to search.

हरियाणा में मतगणना की तैयारी मुकम्मल

हरियाणा विधानसभा की नब्बे सीटों के लिये 21 अक्तूबर को हुये मतदान की गिनती कल सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू होगी ।

हरियाणा में मतगणना की तैयारी मुकम्मल
X

चंडीगढ़ । हरियाणा विधानसभा की नब्बे सीटों के लिये 21 अक्तूबर को हुये मतदान की गिनती कल सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू होगी । मतगणना के लिये तैयारियां पूरी कर ली गई हैं ।

चुनाव मैदान में उतरे कई दिग्गजों समेत 1169 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत का फैसला कल हो जायेगा । उम्मीदवारों में बेचैनी दिखाई दे रही है। राज्य में कुल 1,83,90,525 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया । चुनाव में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) और विपक्षी कांग्रेस के बीच देखा जा रहा है। ये दोनों दल सभी 90-90 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। पिछले चुनाव में वर्ष 2014 में 19 सीटें जीत कर दूसरे नम्बर पर ही इंडियन नेशनल लोकदल(इनेलो) इस बार चुनावों तक पहुंचते दोफाड़ को चुकी है और इसमें से अब जननायक जनता पार्टी(जजपा) का जन्म हो चुका है। इनेलो और जजपा कुछ सीटों पर मुकाबले को अवश्य की त्रिकोणीय बनाएंगे। बहुजन समाज पार्टी(बसपा), आम आदमी पार्टी(आप), स्वराज इंडिया, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी(लोसुपा) ने भी कुछ कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं।
वर्ष 2014 के विधानसभा चुनावों में भाजपा 47, इनेलो 19, कांग्रेस 15, शिरोमणि अकाली दल और बसपा एक-एक, हरियाणा जनहित कांग्रेस दो तथा पांच सीटों पर निर्दलीय विजयी रहे थे। हजकां का बाद में कांग्रेस में विलय हो गया था।

वहीं पांच साल का कार्यकाल समाप्त होते होते इनेलो भी बिखर गई। इसके कुछ विधायक और नेता भाजपा, कांग्रेस और जजपा में चले गये।
इस चुनाव में मुख्य उम्मीदवारों में सत्तारूढ़ भाजपा की ओर से राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर(करनाल), उनके कैबिनेट सहयोगी रामविलास शर्मा(महेंद्रगढ़), कैप्टन अभिमन्यु(नारनौंद), ओमप्रकाश धनकड़(बादली), अनिल विज (अम्बाला), कविता जैन(सोनीपत), कृष्णलाल पंवार(इसराना), कर्णदेव कम्बोज(रादौर), प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला(टोहाना), विधानसभा अध्यक्ष कंवलपाल गुर्जर (जगाधरी), ओलम्पियन संदीप सिंह(पिहोवा), योगेश्वर दत्त (बरौदा), बबीता फोगाट(दादरी), कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा(गढ़ी सांपला किलोई), रणदीप सिंह सुरजेवाला (कैथल), पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा(गन्नौर) और रघुबीर सिंह कादियान(बेरी), किरण चौधरी (तोशाम), गीता भुक्कल(झज्जर), कर्ण सिंह दलाल (पलवल) और कुलदीप सिंह बिश्नोई(आदमपुर), इनेलो के अभय सिंह चौटाला (ऐलनाबाद) और जजपा के दुष्यंत चौटाला(उचाना), दिग्विजय चौटाला(सिरसा) और नैना चौटाला (बाढड़ा) हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it