सरकारी दफ्तरों से बिजली बिल वसूलने की तैयारी
छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल अब अपने बिजली बिल भुगतान जमा कराने के लिए सरकारी कार्यालयों का दबाव बनाने जा रहा

अब भी नहीं हो सका करोड़ों का भुगतान
रायगढ़। छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल अब अपने बिजली बिल भुगतान जमा कराने के लिए सरकारी कार्यालयों का दबाव बनाने जा रहा है। इसके लिए नोटिस जारी करके अपनी बकाया वसूली तेज करेगा।
लंबे समय से जिले के शिक्षा विभाग, नगर निगम सहित अन्य कई विभागों के उपर कई माह से करोड़ो का बिजली बिल बकाया है और इसका भुगतान समय पर नहीं होनें से विभागीय अधिकारियों ने अब सीधे-सीधे नोटिस जारी करने की तैयारी कर ली है। इसके बाद भी अगर बिजली का बिल विभाग में जमा नहीं होता है तो उनकी लाईन भी काटी जाएगी।
इस संबंध में जिले के अधीक्षण यंत्री सीएस सिंह ने बताया कि वर्तमान बकायादारों में शिक्षा विभाग के उपर लगभग 4 करोड़ से भी अधिक का बिजली बिल के साथ-साथ नगर निगम पर भी लगभग 3 करोड़ रुपए की लेनदारी है। विभाग के अधिकारी का कहना है कि नगर निगम में मार्च तक का भुगतान लगभग 15 करोड़ रुपए कर दिया था और इसके बाद से जुलाई तक का बकाया शेष है। वहीं सरकारी विभागों में सबसे ज्यादा शिक्षा विभाग पर है। इससे चार करोड़ से भी अधिक का भुगतान नहीं होनें से विभाग के अधिकारियों को नोटिस के जरिए राशि जमा करने को कहा जा रहा है।


