प्रीमियर लीग : न्यूकासल ने आर्सेनल को 2-1 से मात दी
इंग्लिश क्लब न्यूकासल युनाइटेड ने प्रीमियर लीग के 33वें दौर के मुकाबले में उलटफेर करते हुए आर्सेनल को 2-1 से मात दी

न्यूकासल (इंग्लैंड) । इंग्लिश क्लब न्यूकासल युनाइटेड ने प्रीमियर लीग के 33वें दौर के मुकाबले में उलटफेर करते हुए आर्सेनल को 2-1 से मात दी। सैंट जेम्स पार्क में रविवार को खेले गए मुकाबले में आर्सेनल ने दमदार शुरुआत की और मैच के 14वें मिनट में स्ट्राइकर एलेक्जेंडर लाकाजेट ने गोल करके मेहमान टीम को 1-0 की शुरुआती बढ़त दिला दी।
एक गोल से पिछड़ने के बाद भी न्यूकासल की टीम ने अधिक रक्षात्मक खेल नहीें दिखाया और मेहमान टीम की डिफेंस पर दबाव बनाना शुरु किया।
इसका लाभ टीम को 29वें मिनट में मिला जब आयोज पेरेज ने गोल दागकर मेजबान टीम को 1-1 की बराबरी दिला दी।
दूसरे हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और 68वें मिनट में मैट रिची ने गोल करके न्यूकासल को 2-1 की अप्रत्याशित बढ़त दिला दी।
दूसरा गोल खाने के बाद आर्सेनल ने वापसी करने की काशिशें तेज कर दी लेकिन वह अपनी हार नहीं टाल सके।
इस हार के बाद भी आर्सेनल 54 अंकों के साथ छठे पायदान पर बना हुआ है।


