प्रीमियर लीग : आर्सेनल ने न्यूकैसल को 2-0 से दी मात
आर्सेनल ने यहां इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीलएल) में न्यूकैसल युनाइटेड को 2-0 से मात दी।

लंदन। आर्सेनल ने यहां इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीलएल) में न्यूकैसल युनाइटेड को 2-0 से मात दी।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस जीत के बाद आर्सेनल ने टोटेनहम हॉटस्पर और मैनचेस्टर युनाइटेड को पछाड़कर तालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। लीग में अभी सात मैच और खेले जाने बाकी हैं।
आर्सेनल की यह घर में यह लगातार 10वीं लीग जीत है।
आर्सेनल के लिए आरोन रामसी ने मैच के 30वें मिनट में गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। रामसी ने इस सीजन में आर्सेनल के लिए अब तक पांच गोल किए हैं, जिनमें से चार उन्होंने इस लीग में किए हैं।
पहले हाफ तक 1-0 की बढ़त बनाने के बाद दूसरे हाफ में भी आर्सेनल के खिलाड़ियों ने गेंद को ज्यादातर समय तक अपने नियंत्रण में ही रखा।
मैच के 83वें मिनट में एलेक्जेंद्र लाक्जेट के शानदार गोल के दम पर मेजबान आर्सेनल ने 2-0 से मुकाबला अपने पक्ष में कर लिया। लाक्जेट का इस सीजन में लीग में यह 13वां गोल है।


