Top
Begin typing your search above and press return to search.

निवेशकों के करोड़ों लेकर प्रीमिया ग्रुप फरार

बिल्डरों द्वारा निवेशकों को ठगना और उनके पैसे लेकर भागने का काम बदस्तुर जारी है

निवेशकों के करोड़ों लेकर प्रीमिया ग्रुप फरार
X

नोएडा। बिल्डरों द्वारा निवेशकों को ठगना और उनके पैसे लेकर भागने का काम बदस्तुर जारी है। अब मामला सामने आया है प्रीमिया ग्रुप बिल्डर काए जिसने लोगों से सेक्टर-62 नोएडा और नॉलेज पार्क सेक्टर-5 नोएडा एक्सटेंशन में ऑफिस स्पेश व विला आदि के नाम पर सैकड़ों निवेशकों से कई करोड़ रुपए बुकिंग अमाउंट के नाम पर ऐंठ लिए और एक सप्ताह पहले ऑफिस में ताला लगाकर रातों रात फरार हो गया।

निवेशकों को जैसे-जैसे बिल्डर के फरार होने की सूचना मिल रही है, सभी अपनी शिकायत लेकर कोतवाली सेक्टर-20 पहुंच रहे है। रविवार को गाजियाबाद राजेंद्र नगर निवासी मनीष चौधरी ने कोतवाली सेक्टर-20 में प्रीमिया ग्रुप के खिलाफ ठगी की शिकायत दी है। इनका आरोप है कि अप्रैल 2014 में इन्होंने नोएडा एक्सटेंशन नॉलेज पार्क सेक्टर-5 में प्रीमिया ग्रुप में ऑफिस स्पेश बुक कराने के नाम पर 2 लाख 27 हजार 406 रुपए दिए थे।

बुकिंग इन्होंने सेक्टर-9 स्थित ऑफिस से करवाया था। जब वे शनिवार को ऑफिस पहुंचे तो पता चला कि बिल्डर यहां पर ताला लगाकर रातों रात एक सप्ताह पहले ही फरार हो गया। पीड़ित ने तुरंत घटना की शिकायत पुलिस से की, पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसी तरह गाजियाबाद वैशाली सेक्टर-9 निवासी दीप्ती श्रीवास्तव ने भी साल 2014 में प्रीमिया ग्रुप सेे सेक्टर-62 में ऑफिस स्पेश बुक करने के लिए 6 लाख 75 हजार दिए थे।

वहीं वसुंधरा एंकलेव दिल्ली निवासी राजीव ने नॉलेज पार्क 5 में ऑफिस स्पेश की 2 यूनिट बुक करने के लिए 3 साल पहले 13 लाख रुपए जमा कराये थे। सेक्टर-50 नोएडा निवासी नीरज माथुर व नितिन माथुर ने सेक्टर-62 में ऑफिस स्पेश की 3 युनिट बुक कराने के लिए 10 लाख जमा किए थे जबकि उनके संबंधी वंदना सहाय ने नॉलेज पार्क स्थित कारपोरेट सिटी में 1 विला व 1 एटीएम स्पेश की बुकिंग के नाम पर प्रीमिया ग्रुप को 9 लाख दिए थे।

बुकिंग कराने वालों की लिस्ट लंबी है। जैसे.जैसे लोगों को बिल्डर के भागने का पता चल रहा हैए वैसे.वैसे लोग अपनी शिकायत लेकर कोतवाली सेक्टर 20 पहुंच रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it