फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय में छात्रसंघ अध्यक्ष बनी प्रेमा साहू
फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव शांति पूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष पद पर एमए हिन्दी तृतीय सेमेस्टर की छात्रा कु. प्रेमा साहू मनोनीत हुई

नवापारा-रााजिम। फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव शांति पूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष पद पर एमए हिन्दी तृतीय सेमेस्टर की छात्रा कु. प्रेमा साहू मनोनीत हुई।
उपाध्यक्ष पद पर एमएससी कम्प्यूटर प्रथम सेमेस्टर की छात्रा कु. वर्षा साहू, सचिव पद पर बीएससी अंतिम दीपक यादव और सहसचिव पद पर बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा कु. खुमेश्वरी मनोनीत की गईं।
छात्रसंघ प्रभारी उपप्राचार्य डॉ. मनोज मिश्रा ने बताया कि पदाधिकारीयो एवं कक्षा प्रतिनिधियों का चयन प्रावीण्यता सूची के आधार पर किया गया।
प्राचार्य डॉ. शोभा गावरी ने कहा कि चुनाव व्यवस्था में प्रावीण्यता एवं महिला आरक्षण के आधार पर निष्पक्ष एवं शांति पूर्वक मनोनयन किया गया। महाविद्यालय प्रशासक डॉ. पी.बी. हरिहरनो ने सभी छात्र-छात्राओं को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से चुनाव सम्पन्न कराने में बहुमूल्य योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को चित्रोत्पला शिक्षण समिति अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल, उपाध्यक्ष रमेश पहाड़िया, डायरेक्टर श्रीमती भावना-यश अग्रवाल ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


