कश्मीर के पुंछ में एहतियातन धारा 144 लागू
जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में रविवार को प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से एहतियातन धारा 144 लागू कर दी गयी और जिले के सभी कॉलेज सोमवार को भी अग्रिम आदेश तक बंद रहेंगे

जम्मू। जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में रविवार को प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से एहतियातन धारा 144 लागू कर दी गयी और जिले के सभी कॉलेज सोमवार को भी अग्रिम आदेश तक बंद रहेंगे।
जिला मजिस्टेट राहुल यादव के जारी किये गये आदेश के अनुसार, जिले में शांति व्यवस्था की स्थिति और प्रदर्शन तथा जुलूस की आशंका को देखते हुए धारा 144 लगायी गयी है। यहां लोगों के आक्रोश में कानून व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने की आशंका है।
आदेश में कहा गया, “पुंछ जिले में आम जनता या किसी भी व्यक्ति को हड़ताल, हिंसक प्रदर्शन, भाषण देने, नारे लगाने, लाठी या हथियार रखने, पांच से ज्यादा लोग जमा होने पर प्रतिबंध है।”
“इसके अलवा शराब की सभी दुकानें और बॉर बंद रहेंगे। यह आदेश 24 घंटे के लिए जारी किया गया है।”
एक अधिकारी ने यहां कहा, “मंडी में हड़ताल का आह्वान किया गया और अन्य कुछ हिस्सों में प्रदर्शन की आशंका है। इसे देखते हुए एहतियातन पाबंदियां लगायी गयी हैं।”
उन्होंने कहा कि जिले के सभी कालेज भी बंद रहेंगे।


