प्रार्थना पत्र सौंपकर लगाई न्याय की गुहार, मामूली कहासुनी के बाद मारपीट का है आरोप
बुलंदशहर गुलावठी विगत 9 दिसंबर को शहीद स्मारक के समीप कार में बाइक टकराने पर हुई मारपीट के मामले में पीड़ित की पत्नी ने थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह से न्याय और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है

- सुरेंद्र सिंह भाटी
बुलंदशहर गुलावठी विगत 9 दिसंबर को शहीद स्मारक के समीप कार में बाइक टकराने पर हुई मारपीट के मामले में पीड़ित की पत्नी ने थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह से न्याय और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है।
थाना प्रभारी को दिए प्रार्थना पत्र में बबीता पत्नी हरीश ने बताया वह हाल में सविता नर्सिंग होम कस्बा गुलावठी में रह रही है। 9 दिसंबर को वह अपने पति के साथ बुलंदशहर जा रही थी। शहीद स्मारक के समीप उनकी कार में पीछे से एक बाइक सवार व्यक्ति ने टक्कर मार दी।
आरोप है कि बाइक सवार ने गाली-गलौज की। विरोध पर पति हरीश के सिर में पिस्टल से वार कर दिया। इस मामले में पीड़ित ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन अभी आरोपी गिरफ़्तार नहीं है।
बबीता का कहना है उनके पति का इलाज चल रहा है। आरोपी फर्जी मेडिकल बनवाकर उनके पति के खिलाफ झूठा मुकदमा कराने की फ़िराक में है।


