प्रयागराज का कुभ मेला कई प्रसंगों में अत्यंत महत्वपूर्ण: योगी
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने प्रयागराज में लग रहे कुम्भ मेले की चर्चा करते हुए कहा कि इस बार का कुभ कई प्रसंगों में अत्यंत महत्वपूर्ण

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने प्रयागराज में लग रहे कुम्भ मेले की चर्चा करते हुए कहा कि इस बार का कुभ कई प्रसंगों में अत्यंत महत्वपूर्ण है।
नाईक ने आज यहां दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित तीन दिवसीय गोरखपुर महोत्सव के शुभारम्भ के बाद कहा कि कुम्भ मेला हजारों सालों से चल रहा है ,लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व अबकी बार हो रहा है वह कई प्रसंगों में अत्यंत महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि यह मेला इलााबाद में होता था और इसके पहले इलाहाबाद का पुराना नाम प्रयागराज था जो मुख्यमंत्री ने पुराना नाम प्रयागराज को पुर्नस्थापित किया है इसलिए यह कुम्भ मेला अबकी बार से प्रयागराज में होगा।
कुभ मेला के संरक्षक नाईक ने जनता का आह्वान करते हुए कहा कि यह मेरी ओर से विनम्र निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग कुम्भ में आयें और गंगा, यमुना एवं सरस्वती नदियों में स्नानकर पून्य अर्जित करें। उन्होंने कहा कि 15 जनवरी से 15 मार्च तक लगने वाले इस कुंभ मेला में करोड़ो श्रद्धालुों के साथ साधू संत, विभिन्न अखाड़े और विदेशी आ रहे हैं।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि गोरखपुर महोत्सव भारतीय संस्कृति सभ्यता और आस्था का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि संस्कृति जीवन की परम्परा है जिसका प्रचार-प्रसार एंव विकास करने की आवश्यकता है । इसी उद्देश्य से महोत्सव का आयोजन होता है जिससे हमारे देश की सभ्यता और संस्कृति विकसित होती है।


