प्रवीण शर्मा दनकौर ब्लॉक अध्यक्ष पद पर हुए निर्वाचित
प्राथमिक शिक्षक संघ की पूर्व घोषित समय सारिणी के मुताबिक दनकौर ब्लॉक का त्रिवार्षिक निर्वाचन उच्च प्राथमिक विद्यालय कासना में कराया गया
ग्रेटर नोएडा। प्राथमिक शिक्षक संघ की पूर्व घोषित समय सारिणी के मुताबिक दनकौर ब्लॉक का त्रिवार्षिक निर्वाचन उच्च प्राथमिक विद्यालय कासना में कराया गया। नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत सुबह 9:30 से 10 बजे चला, जांच व वापसी 10 बजे से 10-30 बजे तक। मतदान प्रकिया 11 बजे से 2-30 बजे तक हुआ।
ब्लॉक अध्यक्ष पद के लिए कुल 2 अध्यापकों ने नामांकन किया, जिसमें प्रवीण शर्मा, सत्यवीर सिंह नागर ने नामांकन किया जो वैध पाए गए। 11 बजे प्रात मतदान प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें कुल 296 मतों में से 281 मत पड़े, जिसमें 2 मत निरस्त हुए। प्रवीण शर्मा को 169 वोट व सत्यवीर नागर को 110 प्राप्त हुए। प्रवीण शर्मा 59 मतों से विजयी घोषित हुए। चुनाव अधिकारी मेघराज भाटी ने निर्देश दिए कि 15 दिन में अपनी 22 सदस्यीय कमेटी बनाकर जिलाकार्यकरणी में दे।
निर्वाचन में ब्लॉक बिसरख से लगभग 300 अध्यपकों ने प्रतिभाग किया। चुनाव में चुनाव अधिकारी मेघराज भाटी, हेमराज शर्मा, चुनाव पर्यवेक्षक अशोक शर्मा, मुनिराम भाटी व उपाध्यक्ष बलेराम नागर, जिलाकोषाध्यक्ष कल्पना शर्मा, जिलाकार्यकरणी से जिलाउपाध्यक्ष ज्योतिमर्य, दीवान सिंह, ब्रिजेशपाल सिंह, कोषाध्यक्ष कल्पना शर्मा, जिला संघटन मंत्री स्मिता सिंह, माजिया सुल्ताना, दीवान सिंह, अनिल चौधरी, मुनीश,प्रीति पांडे, चंदा कुमारी, शालनी गुप्ता शामिल हुए।


