ऊंची कूद में प्रवीण कुमार ने राज्य स्तर के रिकार्ड को तोड़ा
सेंट जोसेफ स्कूल में चल रहे एसिक (एएसआईएससी) राज्य स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता के दूसरे दिन 21 विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई, जिसमें जूनियर व सीनियर बालक एवं बालिका वर्ग के प्रतिभागी शामिल हुए
ग्रेटर नोएडा। सेंट जोसेफ स्कूल में चल रहे एसिक (एएसआईएससी) राज्य स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता के दूसरे दिन 21 विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई, जिसमें जूनियर व सीनियर बालक एवं बालिका वर्ग के प्रतिभागी शामिल हुए।
दूसरे दिन प्रतियोगिता में 1500 मीटर दौड़, 3 किमी वॉक, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, ऊंची कूद, भाला फेंक, गोला फेंक, तस्तरी फेंक आदि प्रतियोगिताएं हुई। सभी प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दौरान अर्जुन अवार्ड विजेता वरुण भाटी पूरे दिन उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में गाजियाबाद क्षेत्र के खिलाड़ियों ने भरपूर प्रदर्शन किया तथा उन्होंने 8 स्वर्ण, 7 रजत एवं एक कांस्य पदक जीता, जिसमें सेन्ट जोसेफ स्कूल के छात्र प्रवीण कुमार ने राज्य स्तर के रिकार्ड को तोड़ा तथा एक नए आयाम को छूकर भविष्य के अच्छे एथलीट की झलक दिखायी। उन्होंने 1.83 मीटर ऊंची छलांग लगाकर पुराने 1.79 के रिकार्ड को तोड़ा जो उन्हीं के नाम था।
लांग जंप में गगन दीप भारतीय गाजियाबाद प्रथम, मो. अकबर रिजवी लखनऊ बी द्वितीय और तीसरे स्थान पर अमन गुप्ता लखनऊ ए रहे। ऊंची कूद में प्रवीण कुमार गाजियाबाद प्रथम, हृतिक कुमार जयसवाल इलाहाबाद द्तिीय और प्रभु प्रताप सिंह बहल उत्तराखण्ड तीसरे स्थान पर रहे। ट्रिपल जंप में गगन दीप भारती गाजियाबाद प्रथम, मो. जीसान आलम उत्तराखण्ड द्वितीय युवराज सिंह गिल कानपुर नार्थ तीसरे स्थान पर रहे।
शार्ट पुट में अभिषेक कुमार सिंह वाराणसी प्रथम, शशांक राय वाराणसी द्वितीय और दिव्यांश शर्मा आगरा तीसरे स्थान पर रहे। डिस्कस में अभिषेक कुमार सिंह वाराणसी प्रथम, शशांक राय वाराणसी द्वीतीय दिव्यांश शर्मा आगरा तीसरे स्थान पर रहे। भाला फेंक में शुभ जैन आगरा प्रथम, अभिषेक कुमार राय इलाहाबाद द्वितीय और प्रभु प्रताप सिंह बहल उत्तराखण्ड तीसरे स्थान पर रहे।


