Top
Begin typing your search above and press return to search.

मजदूरों से मारपीट के आरोपी गिरफ्त से बाहर

प्रतापपुर ! अवैध रूप से अंग्रेजी शराब लेकर जा रहे लोगों ने बिजली का काम कर रहे मजदूरों के साथ मारपीट की।

मजदूरों से मारपीट के आरोपी गिरफ्त से बाहर
X

पीडि़तों ने पुलिस पर लगाया कार्रवाई नहीं करने का आरोप
प्रतापपुर ! अवैध रूप से अंग्रेजी शराब लेकर जा रहे लोगों ने बिजली का काम कर रहे मजदूरों के साथ मारपीट की। घटना के बाद मजदूरों ने इसकी शिकायत थाने में की जिस पर रिपोर्ट न लिखते हुए मजदूरों को धमकाने का मामला सामने आया है। पीडि़तों का आरोप है कि देर रात जनप्रतिनिधियों के दबाव में आवेदन तो ले लिया गया, लेकिन घटना के दूसरे दिन भी आरोपियों पर कार्यवाही न कर पुलिस उन्हें बचाने का प्रयास कर रही है। मामला प्रतापपुर थाना क्षेत्र खैराडीह के रविवार दोपहर का है।
प्रतापपुर थाना में सोमवार को आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने आये रामदास, कमाल सिंह, मनदीप कुमार व रतन सिंह निवासी वाड्रफनगर ने की वे ग्राम खैराडीह के पास बिजली खम्भे में तार खिंचाई का काम कर रहे थे। सडक़ में इस दौरान तार गिरा हुआ था तभी प्रतापपुर की ओर से मोटरसायकल में दो लोग अंग्रेजी शराब लेकर आ रहे थे उन्हें आता देख उन्होंने रोकने का प्रयास किया, किन्तु वे नहीं रुके और तार में फंसकर गिर गए, जिसके बाद मोटरसायकल सवार दोनों ब्यक्तियों ने उनके साथ पटक कर मारपीट की और वहां से चले गए। इस घटना के कुछ देर बाद स्कार्पियो से उनके साथ कई लोग फिर से आये तथा गली गलौज करते हुए मारपीट की। घटना के बाद से मजदूर काफी डर गए थे तथा उन्होंने गाँव में जाकर शरण ली। कुछ गांव वालों का साथ मिलने के बाद सोमवार को सुबह दस बजे के करीब वे प्रतापपुर थाने उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने आये, लेकिन उनकी रिपोर्ट लेने से मना करते हुऐ उन्हें ही धमकाना चालू कर दिया। वे रिपोर्ट लिखने के इंतजार में देर रात तक थाने में ही बैठे रहे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से सम्पर्क किया तो उनके दबाव में पुलिस ने घटना सम्बन्धित आवेदन लिया, किन्तु पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं की। मजदूर थाने में आवेदन देकर वापस आ गए तो फिर से आरोपियों ने गांव में आकर धमकाया। पीडि़तों ने बताया कि इस घटना के बाद से वे बहुत डरे हुए हैं। थाने में दिए गए आवेदन में आरोपियों की पहचान पिटर, विनय, सुनील, उदय, बबलू का भाई, विनोद, तिलकधारी एवं चार और आरोपी के रूप में मिलगई है। बताया जा रहा है कि आरोपियों के सम्बन्ध अंग्रेजी शराब दुकान प्रतापपुर से है जिसके दबाव में पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it