श्री कृष्ण के 800 साल पुराने मंदिर दर्शन को पहुंचे प्रणव मुखर्जी
राष्ट्रपति ने कर्नाटक की दो दिवसीय यात्रा के आज दूसरे दिन उडुपी में 800 साल पुराने कृष्ण मंदिर में भगवान श्री कृष्ण के दर्शन किये और कोल्लुरू में श्री मुकम्बिका मंदिर में पूजा अर्चना की

उडुपी। राष्ट्रपति ने कर्नाटक की दो दिवसीय यात्रा के आज दूसरे दिन उडुपी में 800 साल पुराने कृष्ण मंदिर में भगवान श्री कृष्ण के दर्शन किये और कोल्लुरू में श्री मुकम्बिका मंदिर में पूजा अर्चना की।
राष्ट्रपति ने इस बीच एक अस्पताल की आधारशिला भी रखी। श्री मुखर्जी ने उडुपी में शंभू शेट्टी मेमोरियल हाजी अब्दुल्लाह सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की आधारशिला रखी।
यह अस्पताल अप्रवासी भारतीय डॉ. बी आर शेट्टी के द्वारा बनाया जा रहा है। राष्ट्रपति ने इस मौके पर कहा,“ भारत स्वास्थ्य आधारभूत संरचना के क्षेत्र में खासकर ग्रामीण इलाकों में और काम करने की जरूरत है। हम जब ग्रामीण तथा शहरी इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं की तुलना करते हैं तो इसमें बहुत अंतर पाते हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में ग्रामीण इलाकों में सरकार तथा निजी साझेदारों को और अधिक निवेश करने की जरूरत है।”
उन्होंने कहा कि निवेश के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किया जा सकता है तथा इससे कई बीमारियों का इलाज करने में मदद मिलेगी। भारत में न केवल स्वास्थ्य देखभाल बल्कि मेडिकल सुविधाओं की भी जरूरत है।
उन्होंने देश के कई हिस्सों में डाक्टरों पर हुए हमले की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह से समस्याओं का समाधान संभव नहीं हो सकता है। इससे पहले राष्ट्रपति ने उडुपी में 800 साल पुराने कृष्ण मंदिर में भगवान श्री कृष्ण के दर्शन किये और दोपहर बाद उन्होंने कोल्लुरू में श्री मुकम्बिका मंदिर में पूजा अर्चना की।


