Begin typing your search above and press return to search.
प्रणब मुखर्जी ने बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट का उद्घाटन किया
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट के तीसरे संस्करण का आज उद्घाटन किया।

कोलकाता। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट के तीसरे संस्करण का आज उद्घाटन किया। इस दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में जापान, जर्मनी, अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, इटली, रूस, चीन और कई अन्य देशों के कारोबार प्रतिनिधिमंडल हिस्सा ले रहे हैं।
सम्मेलन में मुख्य तौर पर बंदरगाह, खनन और मध्यम, लघु एवं सूक्ष्म उद्योग क्षेत्र पर चर्चा होगी। राज्य में औद्योगिक पार्कों के लिए समुचित भूमि उपलब्ध है लिहाजा यहां हस्तकला, कपड़ा, जूट, रत्न और आभूषण उद्याेग के लिए काफी संभावनाएं हैं। स्टार्टअप इस सम्मेलन का महत्वपूर्ण मुद्दा होगा और हाल के समय के कई प्रमुख उद्यमी इस सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं।
Next Story


