राजनीति के क्षितिज में प्रणव की तरह ही कांतिमान रहे प्रणब दा : शाह
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न प्रणब मुखर्जी जी का निधन पूरे देश के लिए बहुत ही दुखद है

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न प्रणब मुखर्जी जी का निधन पूरे देश के लिए बहुत ही दुखद है।
श्री मुखर्जी के निधन पर अपने शोक संदेश में श्री शाह ने आज कहा , “प्रणब दा कई दशकों तक भारतीय राजनीति के क्षितिज में प्रणव की तरह ही कांतिमान रह कर काम करते रहे। उन्होंने निरंतर राष्ट्र को मजबूत करने का काम किया। चाहे पक्ष हो या विपक्ष वे हमेशा सबको साथ लेकर चले। एक सांसद के रूप में प्रणब दा के भाषणों ने अच्छी बहस के साथ ही देश को नई दिशा भी प्रदान की”।
गृह मंत्री ने टि्वटर पर एक वीडियो भी डाला जिसमें वह वीडियो कांफ्रेन्स से केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल हुए। उन्होंने लिखा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल हुआ और प्रणव दा को श्रद्धांजलि दी।
गृह मंत्री ने कहा ,“ विपक्ष में रहकर नीति की कटु आलोचना हो या स्वयं नीति निर्धारण दोनों में ही प्रणब दा का कौशल बखूबी दिखाई देता था। इतने लंबे और सुदृद कैरियर में वित्त, विदेश, रक्षा और वाणिज्य समेत अनेक मंत्रालयों पर प्रणब दा की अमिट छाप देखी जा सकती है”।
उन्होंने कहा , “बिना किसी त्रुटि के सार्वजनिक जीवन में इतना लंबा योगदान देना अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। प्रणब दा सबको साथ रखने की कला में महारत हासिल थी। जब वे सत्ता में थे तो हमेशा विपक्ष के साथ तालमेल बैठाने के लिए काम करते रहे और जब विपक्ष में रहे तो एक रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाने से भी कभी पीछे नहीं हटे”।


