प्रमोद सांवत ने ली कोरोना वायरस के टीके की पहली खुराक
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत ने बुधवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) टीके की पहली खुराक ली
पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत ने बुधवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) टीके की पहली खुराक ली।
प्रमोद सावंत ने गोवा में संखली के पब्लिक हेल्थ सेंटर (पीएचसी) में कोविड-19 का टीका लगवाया।
Received the first dose for #COVID19 vaccine today at PHC Sankhali.
— Dr. Pramod Sawant (@DrPramodPSawant) March 3, 2021
I once again to all those eligible to come forward and get vaccinated. Let us together eradicate #COVID19 from Goa. pic.twitter.com/Y73Nm9SIRQ
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि वह पूरे देश में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हैं। श्री सावंत ने कहा कि लोगों को कोविड-19 से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ-साथ मास्क का इस्तेमाल करते रहना चाहिए।
उन्होंने कहा,“ पीएचसी संखली में आज कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली। मैं सभी लोगों से टीका लगवाने का आग्रह करता हूं। आइए साथ मिलकर गोवा से कोविड-19 को समाप्त किया जाए।”


