प्रमोद सावंत ने दयानंद बांदोडकर को किया याद
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने रविवार को राज्य के पहले मुख्यमंत्री दयानंद (भाऊसाहब) बांदोडकर को राज्य की पहली सरकार के गठन की वर्षगांठ पर याद किया

पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने रविवार को राज्य के पहले मुख्यमंत्री दयानंद (भाऊसाहब) बांदोडकर को राज्य की पहली सरकार के गठन की वर्षगांठ पर याद किया।
प्रमोद सांवत ने ट्वीट में कहा, '' गोवा की जनता के जनादेश से आज के दिन 1963 में दयानंद (भाऊसाहेब) बांदोडकर के नेतृत्व में गोवा में पहली सरकार ने शपथ ली थी।
उन्होंने कहा, ''इस दिन गोवा में लोकतंत्र की नींव रखी गई जिसने गोवा की जनता को राज्य के विकास और प्रगति के मार्ग पर अग्रसर किया। भाऊसाहेब बांदोडकर को याद करते हुए इस अवसर पर सभी गोवावासियों को हार्दिक बधाई।''
On this day in 1963, the first Government in Goa with the mandate of the people of Goa under the leadership of Dayanand (Bhausaheb) Bandodkar was sworn in. pic.twitter.com/YYp4viBg82
गोवा को 19 दिसंबर 1961 में पुर्तगाली शासन से मुक्त कराया गया था और 20 दिसंबर, 1963 को भाऊसाहेब बांदोडकर ने तत्कालीन केंद्र शासित प्रदेश गोवा दमन और दीव के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।


