प्रमोद सावंत ने मनोहर पर्रिकर की दूसरी पुण्यतिथि पर उनको नमन किया
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की दूसरी पुण्यतिथि पर मीरामार में स्मृति स्थली जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की

पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की दूसरी पुण्यतिथि पर मीरामार में स्मृति स्थली जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर सावंत के साथ उपमुख्यमंत्री चंद्रकांत ‘बाबू’ कावलेकर और गोवा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष सदानंद शेत तनावडे भी थे। श्रद्धांजलि देने के बाद पत्रकारों से बातचीत में सावंत ने कहा कि स्वर्गीय पर्रिकर की कमी हमेशा खलेगी।
उन्होंने कहा, “मैं स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर की दूसरी पुण्यतिथि पर सम्मान व्यक्त करता हूं। दो साल बाद भी हम श्री पर्रिकर के ‘अंत्योदय’ के सिद्धांत का पालन जारी रखे हुए हैं। उन्होंने गोवा के समग्र विकास के लिए जो प्रयास किए है उन्हें आगे बढ़ाया जा रहा हैं।”
गोवा के चार बार मुख्यमंत्री और देश के रक्षा मंत्री रहे श्री पर्रिकर का 17 मार्च 2019 को अग्नाशय के कैंसर क कारण 63 वर्ष की आयु में निधन गया था।


