प्रहलाद मोदी 29 को आएंगे
शहर जिला साहू संघ द्वारा 29 अप्रैल रविवार को आयोजित भामाशाह जयंती एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अनुज प्रहलाद मोदी आएंगे

रायपुर। शहर जिला साहू संघ द्वारा 29 अप्रैल रविवार को आयोजित भामाशाह जयंती एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अनुज प्रहलाद मोदी आएंगे। शहर जिला साहू संघ के अध्यक्ष मेघराज साहू ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के छोटे भाई प्रहलाद मोदी के आगमन एवं तैयारी को लेकर पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया।
उल्लेखनीय है कि 29 अप्रैल को शहर जिला साहू संघ द्वारा प्रहलाद मोदी के करकमलों से कृष्णा नगर (संतोषी नगर) में माँ कर्मा मंदिर का निर्माण हेतु भूमिपूजन एवं मोवा में भामाशाह की प्रतिमा का अनावरण किया जाना है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष विपिन साहू करेंगे। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सांसद चंदूलाल साहू, मंत्री श्रीमती रमशीला साहू, संसदीय सचिव तोखन साहू, विधायक धनेन्द्र साहू, चुन्नीलाल साहू, डॉ. खिलावन साहू, अशोक साहू, चुन्नीलाल साहू, वित्त आयोग के अध्यक्ष चन्द्रशेखर साहू, पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ. सियाराम साहू, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष दीपक साहू एवं महिला आयोग की सदस्य सुश्री ममता साहू, अखिल भारतीय तैलिक महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मोतीलाल साहू एवं प्रदेश अध्यक्ष विपिन साहू शामिल होंगे।
इसके अतिरिक्त प्रदेश के सभी पदाधिकारी, 29 जिलों के जिलाध्यक्षों को भी आमंत्रित किया गया है। प्रहलाद मोदी 28 अप्रैल को संध्या 3 बजे रायपुर विमानतल पर पहुंचेंगे जहां युवा प्रकोष्ठ के एवं अन्य सभी पदाधिकारियों द्वारा बाइक रैली से स्वागत करते हुए रायपुर तक लाएंगे। दूसरे दिन सुबह 11 बजे मोवा में दानवीर भामाशाह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे तथा 12 बजे कर्मा धाम कृष्णा नगर में मां कर्मा मंदिर का शिलान्यास करेंगे तत्पश्चात सामाजिक उद्बोधन होगा।
कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में जिला पदाधिकारियों की एक बैठक हुई। शहर के सभी परिक्षेत्र अध्यक्षों, वार्ड अध्यक्षों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में हिस्सा लेने की अपील की गई है।


