सीबीएसई नॉर्थ जोन ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में प्रज्ञान के छात्रों ने जीते नौ पदक
सीबीएसई नोर्थ जोन ताइक्वांडो चैम्पियनशिप 2022 में प्रज्ञान पब्लिक स्कूल के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्षन के दम पर नौ पदक जीतकर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोषन किया है

जेवर। सीबीएसई नोर्थ जोन ताइक्वांडो चैम्पियनशिप 2022 में प्रज्ञान पब्लिक स्कूल के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्षन के दम पर नौ पदक जीतकर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोषन किया है। बुधवार को विद्यालय में विजेता छात्रों का जोरदार स्वागत किया गया।
प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर की प्रधानाचार्या दीप्ति षर्मा ने बताया कि सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल सरधना मेरठ में 12से 16दिसम्बर तक आयोजित हुई सीबीएसई नॉर्थ जोन ताइक्वांडो चैम्पियनषिप 2022 में विद्यालय की ताइक्वांडो टीम ने बेहतरीन प्रदर्षन करते हुये यष अत्री, मयंक चौधरी व दक्ष तौमर ने स्वर्ण पदक व काव्य भारद्वाज, प्रषांत षर्मा, षिवम छौंकर व हार्दिक निगम ने रजत पदक एवं कार्तिक कुमार व विनय भाटी ने कांस्य पदक जीतकर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोषन किया है। बुधवार को विद्यालय पहुंचने पर विजेताओं का स्वागत किया गया तथा प्रबंधक हरीष षर्मा ने छात्रों को बधाई दी।
गरीब परिवारों को वस्त्र वितरित किये
विधालय की प्रधानाचार्या ने बताया कि संयुक्त राष्ट् संघ की सतत विकास योजना के अंतर्गत विद्यालय के प्रबंधक हरीष षर्मा द्वारा खुर्जा रोड पर झुग्गियों में रहने वाले गरीब परिवारों को वस़्त्र भेंट किये। इस मौके पर अविनाष देषववाल, राजेन्द्र निगम व विधालय का स्टाफ मौजूद रहा।


