Begin typing your search above and press return to search.
प्रज्ञान के छात्रों ने इण्टर स्कूल ओपन कबड्डी चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक
प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर की अंडर-14 कबड्डी टीम ने इण्टर स्कूल ओपन कबड्डी चैंपियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त किया है

जेवर। प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर की अंडर-14 कबड्डी टीम ने इण्टर स्कूल ओपन कबड्डी चैंपियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। ये चैंपियनशिप द्रोण मल्टी स्पोट्र्स एकेडमी दनकौर द्वारा 23-24 जनवरी को किसान आदर्श इण्टर कॉलेज दनकौर में आयोजित कराई गईं थी। चैंपियनशिप में विद्यालय के कबड्डी कोच प्रवीण के दिशा-निर्देशन में विद्यालय की 10 सदस्यीय टीम ने इस चैंपियनशिप में भाग लिया था।
प्रज्ञान स्कूल के प्रबन्धक हरीश कुमार शर्मा, प्रधानाचार्या श्रीमती दीप्ति शर्मा, शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष श्रीगजेंद्र सिंह यादव एवं सभी शारीरिक शिक्षकों ने अंडर-14 कबड्डी टीम द्वारा इण्टर स्कूल ओपन कबड्डी चैम्पियनशिप में प्रथम आने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्रों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और भविष्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।
Next Story


