प्रद्युम्न फाउंडेशन ने सदस्यता अभियान शुरू किया
बच्चों की सुरक्षा और बाल अधिकारों की रक्षा के उद्देश्य से प्रद्युम्न फाउंडेशन ने गुरुग्राम के मारुति कुंज क्षेत्र में रविवार को सदस्यता अभियान की शुरुआत की

गुरुग्राम। बच्चों की सुरक्षा और बाल अधिकारों की रक्षा के उद्देश्य से प्रद्युम्न फाउंडेशन ने गुरुग्राम के मारुति कुंज क्षेत्र में रविवार को सदस्यता अभियान की शुरुआत की। फाउंडेशन के सदस्यों ने घर-घर जाकर अभिभावकों को प्रद्युम्न फाउंडेशन के उदेश्य और सदस्यता ग्रहण करने के महत्व के बारे में जानकारी दी। फाउंडेशन के एक बयान में कहा गया कि अभियान में अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर प्रद्युम्न फाउंडेशन की सदस्यता ग्रहण की। यह अभियान पूरे देश भर में चलाए जाने की योजना है।
प्रद्युम्न फाउंडेशन का मूल उद्देश्य स्कूल जाने वाले बच्चों की सुरक्षा, बाल अधिकारों की रक्षा एवं बाल अधिकारों से अभिभावकों का परिचय करवाने के साथ-साथ बच्चों से सीधे जुड़े मुद्दों पर निरंतर कार्य करना है।
गौरतलब है कि गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल परिसर में 8 सितंबर को सात साल के प्रद्युम्न की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी।
प्रद्युम्न फाउंडेशन ने देश भर के अभिभावकों से अनुरोध किया है कि आने वाले समय में बच्चों को सुरक्षित स्कूल एवं समाज प्रदान करने के लिए प्रद्युम्न फाउंडेशन की सदस्यता ग्रहण करें। सदस्यता ग्रहण करने के लिए प्रद्युम्न फाउंडेशन के वेबसाइट से जानकारी ली जा सकती है।


