Begin typing your search above and press return to search.
परीक्षा और पीटीएम टालने के लिए हुई थी प्रद्युम्न की हत्या: CBI
सीबीआई ने प्रद्युम्न की हत्या के पीछे गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में ही पढ़ने वाले 11वीं के छात्र को आरोपी बताया है।

नई दिल्ली। सीबीआई ने प्रद्युम्न की हत्या के पीछे गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में ही पढ़ने वाले 11वीं के छात्र को आरोपी बताया है। सीबीआई ने कहा कि 11वीं के छात्र ने परीक्षा और पीटीएम टालने के लिए प्रद्युम्न की हत्या की और इस हत्या के पीछे यौन शोषण की बात नहीं है।
आपको बता दे कि प्रद्युम्न की हत्या 2 महिने पहले 8 सितंबर को हुई थी जब हरियाणा पुलिस ने इस हत्या के पीछे स्कूल के कंडक्टर को आरोपी बताया था। लेकिन सीबीआई ने इस मामले में आज जो खुलासा किया वह बिल्कुल हरियाणा पुलिस की जांच से पलट है।
They (CBI) arrested my son last night. My son has not committed the crime, he informed gardener and teachers: Father of student arrested by CBI in Pradyuman murder case pic.twitter.com/Aw6ujjZ8OY
— ANI (@ANI) November 8, 2017
आरोपी के पिता ने कहा कि मेरा बेटा बेगुनाह है और उसे फसाया जा रहा है। फिलहाल सीबीआई ने 11वीं के छात्र को गिरफ्तार कर लिया है और वह पूछताछ कर रही है। आरोपी छात्र को 2 बजे जुवीनाइल कोर्ट में पेश किया जाएगा ।
Next Story


