प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना से बदल रहा है लोगों का जीवन : निषाद
उत्तर प्रदेश के मत्स्य विभाग के मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद ने बुधवार को कहा कि उनका विभाग उत्तर प्रदेश में केंद्र सरकार की मछुआ कल्याण को लेकर चलाई जा रही प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना को जमींन पर उतारने को लेकर हर सम्भव कोशिश कर रहा है

ललितपुर। उत्तर प्रदेश के मत्स्य विभाग के मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद ने बुधवार को कहा कि उनका विभाग उत्तर प्रदेश में केंद्र सरकार की मछुआ कल्याण को लेकर चलाई जा रही प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना को जमींन पर उतारने को लेकर हर सम्भव कोशिश कर रहा है और योजना से मछुआ समुदाय के पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है।
डा निषाद ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना से लोगों के जीवन स्तर में सुधार हो रहा है और वह विकास के पथ पर अग्रसर हो रहे हैं। इसका परिणाम है कि जिले में गाँव के गरीब किसानों को मध्यम मत्स्य आहार प्लांट का लाभ दिया जाएगा, जो कि आठ टन प्रतिदिन उत्पादन क्षमता पर कार्य करेगा। साथ ही मत्स्य विभाग द्वारा पी.एम.एस.वाई. के अंतर्गत एक करोड़ की योजना पर साठ लाख रूपये की सब्सिडी देकर आगे बढ़ाया जाएगा।
पिछले बजट में बीस हजार करोड़ ब्लू रेवोल्यूशन के नाम पर मछुआ समाज को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्राविधान किया और बीते दिन पूर्व के बजट में मछुआ समाज के लिए छै हजार करोड़ रुपये का प्राविधान कर मछुआ समाज को विकास के क्रम में आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है व केन्द्र और प्रदेश सरकार की नीतियों से प्रदेश की जनता खुश हैं, क्योंकि सरकार की योजनाओं से जन-जन को लाभान्वित किया जा रहा है, जिससे जन मानस के जीवन स्तर में सुधार हो रहा है और वह विकास के पथ पर लगातार अग्रसर हो रहे हैं।


