प्रधान आरक्षक ने की पत्रकार से मारपीट
पेण्ड्रा थाने में पदस्थ प्रधानआरक्षक हरनारायण पाठक के द्वारा दैनिक समाचार पत्र के प्रतिनिधि से समाचार की जानकारी लेने और अपने वाहन की जानकारी लेने थाने आये युवक के साथ गालियों के साथ मारपीट कर दी

पेण्ड्रा। पेण्ड्रा थाने में पदस्थ प्रधानआरक्षक हरनारायण पाठक के द्वारा दैनिक समाचार पत्र के प्रतिनिधि से समाचार की जानकारी लेने और अपने वाहन की जानकारी लेने थाने आये युवक के साथ गालियों के साथ मारपीट कर दी और उसके बाद आरोपियों की तरह थाने में घंटों बैठाये रखा। घटना के बाद जब यवक ने थाने मे शिकायत की तो ना तो उस पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया और ना ही युवक का मुलाहिजा करवाया गया।
मरवाही थाने के मडवाही ग्राम का निवासी सोनू साहू पिता स्व. गेंदलाल साहू दैनिक समाचार पत्र का प्रतिनिधि हैं और शुक्रवार को करीब 2 बजे पेण्ड्रा थाने मे मरवाही की ओर से अवैध शराब की खेप लेकर आ रहे वाहन पर की गई कार्यवाही के बारे मे जानकारी लेने और अपने डेढ़ माह पहले दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन की जानकारी लेने गया था वहां उसकी मुलाकत किसी अन्य कार्य से आये अपने मित्र सुमित जालान और सोनू नामदेव से हुई घटना और अपने वाहन की जानकारी लेने जब युवक पदस्थ प्रधान आरक्षक हरनारायण पाठक के टेबल पर पहुचा तो प्रधान आरक्षक के द्वारा पुलीसिया रोब दिखाते हुए उसके साथ गाली-गलौज की जाने लगी और मरवाही से पता होने पर प्रधान आरक्षक द्वारा उसे अपने टेबल से उठकर धक्का देकर अपने कमरे से बाहर निकाल दिया गया और जब युवक बाहर खड़ा था तो उसके पास आकर उससे बद्त्तमीजी करने लगा और उसे कोन बचाता हे की बात कह कर मारपीट करने लगा और घसीटते हुए थाने के अंदर तक ले आया और लात घूसे मुक्के डंडे से पिटाई कर उसे आरोपियो की तरह बैठा दिया।
घंटों बिठाये रहा थाना प्रभारी के पहुंचने के बाद जब युवक ने अपनी आपबीती बताई तो थाना प्रभारी द्वारा उसे समझा बुझाकर घर भेज दिया गया और शिकायत लिखने की बात कहने पर प्रधान आरक्षक थाने परिसर मे ही बार बार युवक को अपने पास बुलाकर समझौता करवाने की कोशिश करता रहा और किसी भी प्रकार की शिकायत करने पर और प्रताड़ित करने की बात कह कर धमकाता रहा, लेकिन युवक द्वारा पेण्ड्रा थाने मे देर शाम प्रधानआरक्षक की लिखित शिकायत पेण्ड्रा थाने मे जमा कराई और डरा सहमा युवक देर शाम को घर वापस लौट गया।
शनिवार को सुबह ही युवक ने पूरे मामले की जानकारी और लिखित शिकायत एसडीओपी अभिशेक सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह को दी और उनके द्वारा युवक को आश्वासन दिया गया की जांच के बाद आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाएगा। वही थाना प्रभारी के सामने जब युवक ने अपने मुलाहिजे की बात कही तो थाना प्रभारी ने उसे यह कहा की तुमको कही चोट नही हे और तुम क्यो परेशान हो रहे हो हम अपना काम करेंगे कह कर थाने से विदा कर दिया गया। गौरतलब है की प्रधान आरक्षक हरनारायण पाठक का अपने पिछले पदस्थापना के दौरान भी विवादित रहे है।
इसके पहले इनके द्वारा एक रिटायर पुलिसकर्मी के उपर भी मारपीट करने की शिकायत पर भी अब तक कार्यवाही नही की गई है। इसके साथ ही मरवाही पदस्थापना के दौरान भी इनके द्वारा युवकों को पकड़कर थाने मे रातभर मारपीट की गई थी। जिसके बाद मरवाही के लोगो के द्वारा चककाजाम किया गया था जिसके कारण इन्हे लाईन भेज दिया गया था और कोटमी चौकी में पदस्थापना के दौरान भी इन्होने पुलिसिया रोब दिखाकर लोगो ंसे मारपीट की थी जिसके परद इन्हे थाना पेण्ड्रा बुला लिया गया था वही पुलिस द्वारा इतनी गंभीर शिकायतो के बाद भी अब तक कोई ठोस कार्यवाही नही किया जाना समझ के परे है ।


