15 रुपये रोजाना देकर कर सकेंगे अभ्यास
राष्ट्रीय राजधानी में खेलों को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने अपने तमाम खेल परिसरों के दरवाजे उन स्कूली बच्चों के लिए भी खोल दिए हैं जिनके अभिभावक खेल परिसर के सदस्य नहीं हैं

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में खेलों को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने अपने तमाम खेल परिसरों के दरवाजे उन स्कूली बच्चों के लिए भी खोल दिए हैं जिनके अभिभावक खेल परिसर के सदस्य नहीं हैं।
अब ये बच्चे न सिर्फ मामूली प्रवेश शुल्क के साथ डीडीए खेल परिसरों का उपयोग कर सकेंगे। बल्कि अपनी खेल प्रतिभाओं को भी निखार सकेंगे। इसके साथ ही यमुना खेल परिसर, सूरजमल विहार में दिल्ली का पहला 'स्केटपार्क' और अक्षरधाम खेल परिसर में गोल्फ ड्राइविंग रेंज विकसित किए जाएंगे।
अब स्कूली बच्चे महज 15 रुपये (जीएसटी अलग) प्रवेश शुल्क का भुगतान करने पर प्रतिदिन प्रात: 8 बजे से साय: 7 बजे तक डीडीए खेल परिसरों का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके लिए 300 रुपये (जी.एस.टी. अलग) की दर पर मासिक भी पास जारी किया जाएगा। वहीं, जिन सुविधाओं के लिए 'यूजरचार्जिज' का भुगतान करना होता है, उनके लिए स्कूली बच्चों को 50 प्रतिशत शुल्क से छूट दी गई है। इस आशय का फैंसला मंगलवार को राजनिवास में आयोजित डीडीए खेल प्रबंधन बोर्ड की बैठक में दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने लिया।
इस दौरान कई अहम फैसलों पर भी मोहर लगाई गई जिनमें डीडीए के तमाम स्वीमिंग पूलों का नवीकरण किया जाना और लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर पूल की गहराई 1.35 मीटर तक कम किया जाना शामिल है। डीडीए के मुताबिक खेल परिसरों में मौजूद फुटबाल मैदानों को सिंथेटिक सतह वाले मैदानों में बदला जाएगा और पिछले पाँच वर्षों के दौरान सीरीफोर्ट खेल परिसर में 10 बार तीनमाह की अस्थायी सदस्यता लेने वालों को वार्षिक सदस्यता का पात्र माना जाएगा।
इसके साथ ही खेल परिसरों में उपलब्ध सभी सुविधाओं को प्राथमिकता आधार पर विकलांगों के उपयोग में लाए जाने योग्य बनाया जाएगा। यमुना खेल परिसर, सूरजमल विहार में दिल्ली का पहला 'स्केटपार्क' विकसित किया जाएगा।
इस परिसर में स्केटिंग, रोलर फिगर स्केटिंग, रोलर हॉकी, स्पीड स्केटिंग ट्रैक और स्केट बोर्ड एंव बी.एम.एक्स. साइकिल के लिए अलग रिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। जबकि अक्षरधाम के निकट राष्टï्रमंडल खेल गांव खेल परिसर में एक गोल्फ ड्राइविंग रेंज का विकास किया जाएगा।


