पीपीपी ही पाकिस्तान के खिलाफ हो रही अंतरराष्ट्रीय साजिशों का सामना कर सकती है: बिलावल
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा है कि केवल उनकी पार्टी ही पाकिस्तान के खिलाफ हो रही अंतरराष्ट्रीय साजिशों का सामना कर सकती है और उनको विफल कर सकती है

कराची। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा है कि केवल उनकी पार्टी ही पाकिस्तान के खिलाफ हो रही अंतरराष्ट्रीय साजिशों का सामना कर सकती है और उनको विफल कर सकती है तथा देश को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग पड़ने से बचाकर निकलकर दुनिया के अन्य देशों के साथ सम्मानपूर्वक खड़ा कर सकती है।
उन्होंने यह बात सिंध की प्रांतीय असेम्बली में पीपीपी के सदस्यों के लिए आयोजित भोज के दौरान कही।
एक्सप्रेस ट्रिब्यून की आज की रिपोर्ट के अनुसार बिलावल ने भोज में कहा कि शांतिपूर्ण, समृद्ध और विकासोन्मुख पाकिस्तान के लिए लोगों के पास उनकी पार्टी ही एकमात्र विकल्प है।
उन्होंने कहा, “हमें अपनी पार्टी के संदेश को पूरे देश के हर नुक्कर और चौराहों तक फैलाना है कि केवल पीपीपी ही पाकिस्तान के खिलाफ हो रही अंतरराष्ट्रीय साजिशों को विफल कर सकती है।
केवल पीपीपी ही पाकिस्तान को ऐसी विदेश नीति दे सकती है जो देश को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग पड़ने से बचाकर निकलकर दुनिया के अन्य देशों के साथ सम्मानपूर्वक खड़ा कर सके। ''
बिलावल ने पाकिस्तान के सांसदों, नेताओं और कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव में चुनाव प्रचार के लिए पूरी तरह तैयार रहने की भी अपील की। बिलावल ने कहा पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी में तालिबान की जमात इकट्ठा हो गयी है।इसलिए इमरान खान की पार्टी जनता के लिए विकल्प नहीं है। वह शिक्षा के लिए आवंटित धन आतंकवाद के वित्तपोषण के लिए इस्तेमाल करके जनता के सामने बेपर्दा हो चुकी है।


