शिवरात्रि पर रोस्टर पर होगी विद्युत आपूर्ति
कावड़ यात्रा के सम्बन्ध में प्रबन्ध निदेशक आशुतोष निरंजन ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रोस्टर के अनुसार बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए

मेरठ। कावड़ यात्रा के सम्बन्ध में प्रबन्ध निदेशक आशुतोष निरंजन ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रोस्टर के अनुसार बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने ब्रेक डाउन इत्यादि को शीघ्र अटेंड कराने को कहा जिससे कि कावड़ यात्रा के दौरान विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से की जा सके।
पश्चिमांचल डिस्काम के अर्न्तगत विभिन्न जनपदों में आने वाले कावड़ यात्रियों के मार्ग में सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से बिजली के खम्बो (पोल) को 50 माइक्रोन मोटी और 7 मीटर लम्बी पॉलीथिन से कवर किया जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए सभी मार्ग पर विद्युत दुर्घटना से बचने के लिए सभी स्थानों पर जर्जर, ढीले व नीचे तारो, गार्डिग इत्यादि कार्य तुरन्त पूरा कराये जाने के निर्देश दिए गए।
ताकि विद्युत-दुर्घटनाओं को रोका जा सके अथवा कम किया जा सके। लाईनों में बेरीकेटिंग कराकर पट्रोलिंग की जा रही है।
एमडी आशुतोष निरंजन अधिकारियों से कहा कि कावड़ तथा शिवरात्रि के दौरान विद्युत व्यवधानों के त्वरित निस्तारण की सभी तैयारी युद्ध स्तर पर पूर्ण कर ली जाए।


