विद्युत आपूर्ति में शिथिलता बर्दाश्त नहीं: जिलाधिकारी
जिलाधिकारी रितु महेश्वरी ने विद्युत विभाग की बैैठक मे कहा है कि मुख्मंत्री की मंशा

गाजियाबाद। जिलाधिकारी रितु महेश्वरी ने विद्युत विभाग की बैैठक मे कहा है कि मुख्मंत्री की मंशा है कि ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीणों को 16 घंटे विद्युत आपूर्ति की जाए इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बरदास्त नहीं की जाएगा। उन्होंने विद्युत विभाग के मुख्य अधिशासी अभियन्ता अवर अभियन्ता को सख्त निर्देश दिए कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में सभी संयोजनों को नियमित कर लिया जाए जिससे सरकार की राजस्व में वृद्वि की जा सकेगी। उन्होंने मुख्य अधिशासी अभियन्ता विधुत को अपनी कार्य योजना बनाकर 3 अक्टूबर तक अपने समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए जिसमे ग्रामीण एवं शहरी जर्जर विद्युत तार व पोलो को बदलना है
जिससे उपभोक्ताओ को निर्वाद विद्युत आपूर्ति हो सके। साथ ही खराब विद्युत मीटरों को युद्घ स्तर पर बदलने का कार्य सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बिजली चोरी रोकने के लिए चल रहे अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिन उपभोक्ताओं द्वारा कटिया डालकर और मीटर से छेड़छाड़ कर विद्युत चोरी की जा रही है उसके लिए पुलिस बल का सहयोग लेकर प्रशासन स्तर से कार्यवाही की जाए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपनी कार्य योजना में सभी योजनाएं सम्मिलित कर उनका अनुपालन करे और कराएं। साथ ही बिजली बिल और ऊर्जा मित्र का सन्देश उपभोक्ताओं के मोबाइल फोन पर एसएमएस द्वारा भेजना सुनिश्चित करे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रमेश रजंन अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर प्रीति जायसवाल व विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।


