सत्ता ऐसे व्यक्ति को मिलनी चाहिए जो उपभोग शून्य हो: सुमित्रा महाजन
लोकसभा की अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने राजनीति में शुचिता के महत्व पर बल देते हुये आज कहा कि सत्ता ऐसे व्यक्ति को मिलनी चाहिए जो उपभोग शून्य हो।

पटना। लोकसभा की अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने राजनीति में शुचिता के महत्व पर बल देते हुये आज कहा कि सत्ता ऐसे व्यक्ति को मिलनी चाहिए जो उपभोग शून्य हो।
महाजन ने यहां छठे भारत प्रक्षेत्र राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन के उद्घाटन के बाद कहा कि ऐसे व्यक्ति को सत्ता मिलनी चाहिए जो उपभोग शून्य हो। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को सही तरीके से चलाने के लिए उसके तीनों स्तंभों विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका के बीच संतुलन होना जरूरी है।
लोकसभा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुये कहा कि मोदी ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने उच्च पद पर रहते हुये लाल किले की प्राचीर से स्वच्छता जैसे विषय को राष्ट्रीय मुद्दा बना दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयासों का ही नतीज है कि आज स्वच्छता पूरे देश में अभियान का रूप ले चुका है।


